रामगढ़ : विधायक ममता देवी ने चिप्स लदे 6 हाइवा पकड़कर पुलिस को सौंपा

Ramgarh : रामगढ़ विधायक ममता देवी ने ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी गांव से चिप्स लदे (ओवरलोड) छह हाइवा को पकड़ा. उन्होंनी इसकी सूचना चितरपुर सीओ दीपक मिंज व रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय को दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हाइवा को जब्त कर लिया. मामले […]

Jan 22, 2025 - 05:30
 0  1
रामगढ़ : विधायक ममता देवी ने चिप्स लदे 6 हाइवा पकड़कर पुलिस को सौंपा

Ramgarh : रामगढ़ विधायक ममता देवी ने ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी गांव से चिप्स लदे (ओवरलोड) छह हाइवा को पकड़ा. उन्होंनी इसकी सूचना चितरपुर सीओ दीपक मिंज व रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय को दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हाइवा को जब्त कर लिया. मामले की जांचपड़ताल की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई माह से इस मार्ग से अवैध ओवरलोड हाइवा से चिप्स की ढुलाई की जा रही है. के चलते सड़क जर्जर हो ग है. विधायक अधिकारियों ने हावा चालकों से माइनिंग पेपर दिखाने कोहा, लेकिन वे नहीं दिखा पाए.

विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर वह पहुंचीं थीं. देखा कि छह ओवरलोड हाइवा चिप्स लेकर जा रहे हैं. चालकों से चालान मांगने पर वे कई घंटे बाद भी कागजात नहीं दिखा पाए. सभी हाइवा ओवरलोड थे. विधायक ने अधिकारियों को सभी गाड़ियों के खिलाफ कानूनी कर्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें रामगढ़: PVUNL पतरातू में हुआ सफल लोको परीक्षण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow