रामोजी राव ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव का निधन, पीएम ने श्रद्धांजलि दी

Hyderabad :  रामोजी राव ग्रुप के संस्थापक और मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव का आज शनिवार सुबह निधन हो गया. 88 वर्षीय रामोजी राव ने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, रामोजी राव की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उनको 5 जून को अस्पताल में […]

Jun 8, 2024 - 17:30
 0  6
रामोजी राव ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव का निधन, पीएम ने श्रद्धांजलि दी

Hyderabad :  रामोजी राव ग्रुप के संस्थापक और मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव का आज शनिवार सुबह निधन हो गया. 88 वर्षीय रामोजी राव ने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, रामोजी राव की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उनको 5 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार सुबह 3:45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. राव के पार्थिव शरीर को शहर के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया.  उनके निधन से फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

पीएम ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति करार दिया. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये. मोदी ने लिखा कि रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’’

बिजनेसमैन के साथ-साथ मीडिया इंट्रप्रेन्योर और फिल्म प्रोड्यूसर भी थे राव

रामोजी राव का नाम चेरुकुरी रामोजी राव था. उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. राव बिजनेसमैन के साथ-साथ मीडिया इंट्रप्रेन्योर और फिल्म प्रोड्यूसर थे. भारत सरकार ने साल 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. रामोजी राव ईटीवी नेटवर्क के फाउंडर थे, जो एक फेमस मीडिया कंपनी है. इसके अलावा वे पत्नी रमा देवी के नाम से रमादेवी पब्लिक स्कूल भी चलाते थे. वे फिल्म जगत से भी जुड़े थे. उषा किरण मूवीज नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस था. इसके अलावा हैदराबाद के पास ही रामोजी फिल्म सिटी के नाम से इनकी एक फिल्म सिटी भी है, जहां पर बड़े पैमाने पर शूटिंग होती है. इतना ही नहीं हैदराबाद में डॉलफिन नाम का होटल भी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow