राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा, हम लिखित में देंगे जवाब

NewDelhi : महाराष्ट्र विस चुनाव में मतदाता सूची में लाखों नये नाम जोड़े जाने के आरोपों के संदर्भ में चुनाव आयोग का जवाब सामने आया है. बता दें कि आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संजय राउत और सुप्रिया सुले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये […]

Feb 7, 2025 - 17:30
 0  1
राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा, हम लिखित में देंगे जवाब

NewDelhi : महाराष्ट्र विस चुनाव में मतदाता सूची में लाखों नये नाम जोड़े जाने के आरोपों के संदर्भ में चुनाव आयोग का जवाब सामने आया है. बता दें कि आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संजय राउत और सुप्रिया सुले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये थे. राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हमें मतदान सूचियों में काफी गड़बड़ियां मिलीं है. हम आयोग से लगातार मतदाताओं के नाम और मतदान सूची मांग रहे हैं. हमें इसकी अधिक गहराई से जांच करने के लिए लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची की आवश्यकता है.

पांच माह में मतदाता सूची में 39 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोड़े गये

राहुल ने दावा किया था कि पांच माह के भीतर राज्य की मतदाता सूची में 39 लाख से ज्यादा मतदाताओं क नांम जोड़े गये. यह संख्या हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं की कुल संख्या से ज्यादा है. राहुल गांधी के बयान का जवाब चुनाव आयोग ने दिया है. हालांकि उसने कांग्रेस नेता का नाम नहीं लिया.

हम जानना चाहते हैं कि आखिर यह नये अतिरिक्त मतदाता कौन हैं

राहुल गांधी ने  कहा, हम जानना चाहते हैं कि आखिर यह नये अतिरिक्त मतदाता कौन हैं. आखिर कैसे एक बूथ के ज्यादातर एससी और एसटी मतदाताओं को दूसरे बूथ पर भेज दिया गया. राहुल के अनुसार लाखों अतिरिक्त मतदाता जोड़े गये हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से इस मामले में जवाब मांगा था. लेकिन उनकी तरफ से हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इससे यह साफ है कि उन्होंने जो कुछ भी किया है उसमें कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है. मैं यहां पर कोई हवा हवाई आरोप नहीं लगा रहा हूं.

आयोग राजनीतिक दलों को मुख्य स्टेक होल्डर के रूप में देखता है

चुनाव आयोग ने इन आरोपों के संदर्भ में कहा है कि वह सभी सवालों का जवाब लिखित रूप से देगा. कहा कि आयोग किसी भी राजनीतिक दल द्वारा उठाये गये सवालों, सुझावों और विचारों को महत्वपूर्ण मानता है.चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा, आयोग राजनीतिक दलों को मुख्य स्टेक होल्डर के रूप में देखता है. हमारे लिए मतदाता सर्वप्रथम है, लेकिन हम राजनीतिक दलों द्वारा दिये गये किसी भी विचार, सुझाव और सवालों को महत्व देते हैं. आयोग देश भर के चुनावों में समान रूप से अपनाये गये अपने पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित और प्रक्रिया पर आधारित मैट्रिक्स के साथ सभी सवालों का लिखित रूप से जवाब देगा.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें 

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow