राहुल गांधी देर रात एम्स पहुंचे…सड़कों-फुटपाथों पर ठिठुरती ठंड में कांप रहे मरीजों से मिले, केंद्र व दिल्ली सरकार पर बरसे
NewDelhi : राहुल गांधी गुरुवार देर रात अचानक दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़कों, फुटपाथों पर मौजूद कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता. आज […]

NewDelhi : राहुल गांधी गुरुवार देर रात अचानक दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़कों, फुटपाथों पर मौजूद कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता. आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आये हैं.
इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है।
हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने इलाज का इंतजार करते उन… pic.twitter.com/PyWvS3EXGK
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की।
दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।
मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। pic.twitter.com/YsGPq0t57y
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
वे सड़कों, फुटपाथों और सब वे पर सोने को विवश हैं
राहुल गांधी ने कहा कि इलाज कराने को लेकर वे सड़कों, फुटपाथों और सब वे पर सोने को विवश हैं. ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. आरोप लगाया कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. राहुल ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर उनके प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया.
AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की
इस क्रम में कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की. दूर-दराज से इलाज के लिए आये लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. लिखा कि मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है.
इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता
दूसरे पोस्ट में लिखा, इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आये लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं’
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






