लातेहार : क्षत्रिय समाज ने कालीचरण सिंह का किया समर्थन

Latehar.  क्षत्रिय समाज की एक बैठक चंदवा प्रखंड के सिकनी गांव मे लाल रंजन नाथ शाहदेव के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जय कुमार सिंह ने किया. बैठक में अगले माह मे जिला मुख्यालय मे जिला स्तरीय बैठक कर कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया. लोकसभा चुनाव मे देशहित को ध्यान मे […]

May 15, 2024 - 17:30
 0  6
लातेहार : क्षत्रिय समाज ने कालीचरण सिंह का किया समर्थन

Latehar.  क्षत्रिय समाज की एक बैठक चंदवा प्रखंड के सिकनी गांव मे लाल रंजन नाथ शाहदेव के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जय कुमार सिंह ने किया. बैठक में अगले माह मे जिला मुख्यालय मे जिला स्तरीय बैठक कर कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया. लोकसभा चुनाव मे देशहित को ध्यान मे रखते हुए सर्वसम्मति से चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह को समर्थन देकर विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. जय कुमार सिंह ने कहा कि देशहित से उपर कुछ भी नही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए चतरा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को वोट देने की अपील की है. लाल रणविजय नाथ शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से देश का विकास भाजपा के नेतृत्व मे हो रहा है उसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है. मौके पर भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह भी पहुंचे और उन्हे समाज के लोगों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होने कहा कि समाज के जिस आस्था के साथ मुझ पर विश्वास जताया है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होने कहा कि मान सम्मान देने से मिलता है. मौके पर राजू सिंह, राजेश साही, युदनाथ सिंह, प्रकाश सिंह, मिथलेश सिंह, अमरजीत सिंह, अमर लाल, ब्रजेश सिंह, मोहर सिंह, त्रिपुंजय सिंह, विनोद सिंह व विजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-जिसे विकास में बनना था नंबर वन, वह भ्रष्टाचार में बन गया नंबर वन : हिमंता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow