लातेहार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत
Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन पंचायत के केकराही के बगल से गुजरने वाली डाउन रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की है. इसके बाद इस ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया. शनिवार की सुबह रेलवे और वन विभाग कर्मियों ने हाथी […] The post लातेहार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत appeared first on lagatar.in.
Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन पंचायत के केकराही के बगल से गुजरने वाली डाउन रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की है. इसके बाद इस ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया. शनिवार की सुबह रेलवे और वन विभाग कर्मियों ने हाथी के शव को ट्रैक से बाहर निकाला तब यातायात बहाल हो पाया. इधर, हाथी के बच्चे की मौत से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं हाथियों का झुंड गांव में हमला नहीं कर दे. बता दें कि हाथियों का झुंड चंदवा के इन जंगली क्षेत्र में लगभग चार वर्षों से डेरा जमाए हुए हैं. इस दौरान हाथियों नें कई लोगों को मार चुका है.
माल्हन पंचायत के मुखिया जतरु कुमार मुंडा ने हाथी के बच्चे की मौत पर रेल प्रबंधन और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग चार पांच वर्षों से हाथी का विचरण हो रहा है पर विभाग के लोग इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के रेलवे ट्रैक पार करने की सूचना रेलवे को दी गई थी. उधर, टोरी स्टेशन अधीक्षक उपरोक्त कहा कि मुझे किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली थी. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नन्दकिशोर महतो से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया पर रिसीव नहीं किए जाने से पक्ष नहीं मिल पाया.
इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
The post लातेहार: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?