लातेहार : तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन, आचार्यकुलम के बच्चों ने कराया योगाभ्यास
आचार्यकुलम के दो बच्चों ने लोगों को कराया योगाभ्यास एक से बढ़कर एक मंत्रोचारण करके लोगों को किया मंत्रमुग्ध Latehar : शहर के होटल द कार्निवल में पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम, हरिद्वार की छात्रा यति यशवी और यथार्थ शाह ने तीन दिवसीय (1 से 3 जून को सुबह छह से आठ बजे तक) योग […]
- आचार्यकुलम के दो बच्चों ने लोगों को कराया योगाभ्यास
- एक से बढ़कर एक मंत्रोचारण करके लोगों को किया मंत्रमुग्ध
Latehar : शहर के होटल द कार्निवल में पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम, हरिद्वार की छात्रा यति यशवी और यथार्थ शाह ने तीन दिवसीय (1 से 3 जून को सुबह छह से आठ बजे तक) योग शिविर का आयोजन किया है. शिविर का शुभारंभ वयोवृद्ध समाज सेवी और होटल कार्निवल के प्रोपराइटर शंभू शरण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद यति यशवी और यथार्थ शाह ने शिविर में आये लोगों को योगाभ्यास कराया. दोनों बच्चों ने एक से बढ़कर एक मंत्रोचारण करके लोगों को मंत्र मुग्ध किया. साथ ही लोगों को योग के अनगिनत फायदे से भी अवगत कराया. मालूम हो कि यति यशवी आचार्य कुलम, हरिद्वार में आठवीं की छात्रा है. जबकि उनका भाई यथार्थ शाह छठे क्लास में पढ़ता है.
स्वामी जी के निर्देशानुसार, दोनों लोगों में योग के प्रति उत्साह का कर रहे संचार
मौके पर यशवी ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए योग करना आवश्यक है. यशवी ने लोगों के बीच आचार्य रामदेव महाराज के संदेशों को पहुंचाया. उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी में दोनों भाई-बहन अपने ननिहाल आये हैं. स्वामी जी के निर्देशानुसार, वे लोगों में योग के प्रति उत्साह का संचार कर रहे हैं. पतंजलि जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी में दोनों बच्चे सदुपयोग तो कर ही रहे हैं. साथ ही लोगों के बीच में योग के प्रति उत्साह बढ़ा रहे हैं.
योग शिविर में इन लोगों ने लिया भाग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि की जिला इकाई की कोषाध्यक्ष कमला गुप्ता, पत्रकार बद्री प्रसाद, समाजसेवी राजू रंजन प्रसाद, वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ,नवीन कुमार गुप्ता, मीना देवी, रेखा देवी, अवनीश शाह, पम्मी गुप्ता,नवीन शाह ,विकास रंजन, वैदेही रंजन, सतीश साहू, विजेता गुप्ता, डॉ मोना रंजन, अमूल्या रंजन, भोला शाह, वेदांश रंजन, छोटू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में बच्चों और उनके अभिवावकों ने भाग लिया.
What's Your Reaction?