लातेहार: पंसस ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना
Latehar: बरवाडीह प्रमुख के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. हालांकि पूर्व से प्रस्तावित तालाबंदी कार्यक्रम अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रमुख सुशीला […] The post लातेहार: पंसस ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना appeared first on lagatar.in.
Latehar: बरवाडीह प्रमुख के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. हालांकि पूर्व से प्रस्तावित तालाबंदी कार्यक्रम अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रमुख सुशीला देवी व उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल के नेतृत्व में सभी पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यलय पहुंच कर मुख्य द्वार पर धरने में बैठ गये. वे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व गोदाम प्रबंधक को हटाने की मांग कर रहे थे. हालांकि बीडीओ मुख्यालय में नहीं थे और वे जिला मुख्यालय में एक बैठक में भाग लेने गये थे.
अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया और सभी मांग को उपायुक्त से अवगत कराने का लिखित आश्वासन दिया. प्रमुख ने बताया की एमओ और एजीएम की कार्यशैली की शिकायत के बाद भी विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि पंचायतों में बालू उठाव से प्राप्त राजस्व का कोई लेखाजोखा नहीं है. राजस्व का इस्तेमाल पंचायत में कहां हो रहा है यह भी गुप्त रखा जा रहा है. पंचायत समिति के सदस्यों के मान सम्मान के साथ प्रखंड प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है. मौके पर अंचल निरीक्षक सुरेश राम, पंसस प्रवीन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, मंजू कुमारी, वीणा देवी, अनीता देवी, सबिता देवी और आरती देवी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –हम बंटे थे तो कटे थे, इसलिए पांच सौ वर्ष तक अयोध्या में इंतजार करना पड़ा : मुख्यमंत्री योगी
The post लातेहार: पंसस ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?