पंकज मिश्रा के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

Ranchi : भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची. प्रतिनिधि मंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता सुबोधकांत मौजूद थे. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 16 मार्च, 2024 से देश भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है. इसके बावजूद पंकज मिश्रा जो […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  8
पंकज मिश्रा के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

Ranchi : भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल पंकज मिश्रा के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची. प्रतिनिधि मंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव एवं भाजपा नेता सुबोधकांत मौजूद थे. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 16 मार्च, 2024 से देश भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है. इसके बावजूद पंकज मिश्रा जो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं को इलाज के लिए रांची से दिल्ली आना जाना पड़ता है. इसी दौरान पकंज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रहते हुए राजनीतिक बैठक कर राजनीतिक निर्देश देते हैं. न्यायिक हिरासत में रहते हुए राजनीतिक बैठक करना एवं राजनीतिक निर्देश देना यह न सिर्फ न्यायिक प्रक्रिया को चुनौती देने के बराबर है, बल्कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है. इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा एक वीडियो भी चुनाव आयोग को सौंपी गई है. उक्त वीडियो में पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रहते हुए राजनीतिक निर्देश दे रहे हैं. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने यह भी मांग की है कि पंकज मिश्रा की सुरक्षा में जितने पुलिसकर्मी उस वीडियो में मौजूद दिखाई पड़ रहे हैं, उनको भी तत्काल हटाया जाए. ज्ञापन एवं वीडियो की प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को भी भेजी गई है.

इसे भी पढ़ें : IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow