आदित्यपुर : झारखंड जैसे रत्नगर्भा प्रदेश में पिछड़ापन होना मेरे समझ के परे है : सहस्त्रबुद्धि
धारा 370 और श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के बाद अब देशभर में समान नागरिक संहिता को लागू कराना है : अजय मारू Adityapur (Sanjeev Mehta) : आज आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में भाजपा का जन संपर्क अभियान सह बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्र बुद्धि शामिल […]
- धारा 370 और श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के बाद अब देशभर में समान नागरिक संहिता को लागू कराना है : अजय मारू
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आज आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में भाजपा का जन संपर्क अभियान सह बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्र बुद्धि शामिल हुए. अपने संबोधन में सहस्त्र बुद्धि ने कहा कि झारखंड जैसे रत्नगर्भा प्रदेश में पिछड़ापन होना मेरे समझ के परे है. उन्होंने कहा कि हमें की नई पीढ़ी के अपेक्षा का ध्यान रखकर नीतियां बनानी है. इसी फार्मूले पर नरेंद्र मोदी 2014 से आगे बढ़ रहे हैं. उनका गवर्नेस लाजवाब है. प्रधानमंत्री ने ऊंची आकांक्षाओं को बताया है. हम आज असहायों को दया की दृष्टि से नहीं बल्कि दिव्यांग के नाम से जान रहे हैं यह नरेंद्र मोदी की देन है. केवल बजट बनाने से काम नहीं होता है, उसके लिए नीतियां बनानी होती है जो नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग का निर्माण कर बनाया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जून से राज्य में मुफ्त बिजली की योजना होगी लागू : चंपई सोरेन
आज हम रक्षा क्षेत्र में मिसाइल निर्माण में आत्मनिर्भर बने हैं. हमने ब्रह्मोस मिसाइल फिलीपींस को भेजा है. प्रधानमंत्री के सोच में परिवर्तन है जिसके वजह से देश आज आगे बढ़ रहा है. अब भारत को विकसित देश बनने से कोई रोक नहीं सकता है. वक्ता के रूप में पूर्व सांसद अजय मारू ने अपने संबोधन में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीतियों और गारंटी की डंका बज रही है. प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के रूप में पिछले 23 वर्ष से बगैर अवकाश के काम कर रहे हैं. सांसद अजय मारू ने विनय सहस्त्र बुद्धि की जीवनी पर संक्षिप्त में प्रकाश भी डाला. उन्होंने धारा 370 हटाने और राम जन्म मंदिर निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताया. लेकिन अब अगला मिशन यूसीसी को देशभर में लागू कराना है. इसबार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं तो यह सम्भव होगा. उन्होंने बुद्धिजीवी लोगों से प्रत्येक बूथ पर मत प्रतिशत बढाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा से तीसरे दिन एक नामांकन, 3 लोगों ने खरीदा फॉर्म समेत संथाल की 4 खबरें
पार्टी प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. देश के इंडस्ट्रियल क्लस्टर में आदित्यपुर की गिनती होती है. देश की औद्योगिक नीति आज सर्वोच्च स्केल पर है पर झारखंड में कुछ कमी है जिसे दूर करना है. सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी है. मंच पर पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के उद्यमी एवं बुद्धिजीवी शामिल रहे. मंच का संचालन बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश संयोजक गुरविन्दर सिंह सेठी ने किया.
इसे भी पढ़ें : एनडीए की बैठक में संजय सेठ बोले- फल और फूल की जोड़ी स्थापित करेगी नया कीर्तिमान
किरीबुरु : भारी वर्षा से लोगों को गर्मी से मिली राहत
Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आज शाम जारी भारी वर्षा व वज्रपात से मौसम हुआ सुहाना. सारंडा की सबसे ऊंची चोटी अथवा सबसे निचली भाग के गांवों में बसे तमाम ग्रामीण भीषण गर्मी से भारी राहत महसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा से तीसरे दिन एक नामांकन, 3 लोगों ने खरीदा फॉर्म समेत संथाल की 4 खबरें
सारंडा की तपती धरती पर निरंतर जारी मुसलाधार वर्षा से उठ रही सोंधी मिट्टी की महक लोगों की दिलों को तरोताजा कर रही है. यह वर्षा ने पेड़-पौधे को नयी जीवन प्रदान करने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : एनडीए की बैठक में संजय सेठ बोले- फल और फूल की जोड़ी स्थापित करेगी नया कीर्तिमान
बहरागोड़ा : बैल चरा रहे युवक के ऊपर ठनका गिरने से हुई मौत
Bahragora (Himangshu karan) : बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत फुलबाड़िया गांव निवासी मिथुन मुंडा (23) युवक का बैल चराते वक्त आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार श्याम आए आंधी तूफान देखते हुए मृतक बैलों को अपने घर ला रहा था तभी वह आसमानी ठनका उसके ऊपर आ गिरा और वहीं घायल होकर गिर पड़ा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जून से राज्य में मुफ्त बिजली की योजना होगी लागू : चंपई सोरेन
इसे स्थानीय लोगों ने उठाकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां ऐसा कौन है जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया. उधर पुलिस मौके में पहुंचकर अपने प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को अंतपरीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बड़ी ननद अंजनी सोरेन के नामांकन में शामिल हुई कल्पना, की चुनावी सभा
What's Your Reaction?