गढ़वा : चतरा सांसद सुनील सिंह ने भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में मतदान करने की अपील की

Garhwa :   भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के बैनर तले नंबर तीन बिंद टोला वार्ड न नौ दीपुवा मुहल्ला में पथ सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने की.संचालन पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लखन गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन बूथ अध्यक्ष अजय पासवान ने किया. इस अवसर पर […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  5
गढ़वा :  चतरा सांसद सुनील सिंह ने भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में मतदान करने की अपील की
गढ़वा : चतरा सांसद सुनील सिंह ने भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में मतदान करने की अपील की

Garhwa :   भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के बैनर तले नंबर तीन बिंद टोला वार्ड न नौ दीपुवा मुहल्ला में पथ सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने की.संचालन पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लखन गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन बूथ अध्यक्ष अजय पासवान ने किया. इस अवसर पर चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की लंबी लकीर खींच रहा है. पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलायी हैं. आज गरीबों को भोजन के लिए या इलाज के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है.

विपक्ष में पता ही नहीं चल रहा है प्रधानमंत्री कौन बनेगा

मोदी सरकार ने किसानों को किसान निधि योजना देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया है. खेतों में सिंचाई की व्यवस्था की गयी है. कहा कि NDA गठबंधन में मोदी जी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं लेकिन विपक्ष में पता ही नहीं चल रहा है प्रधानमंत्री कौन बनेगा. सिर्फ लूट के लिए विपक्षी गठबंधन बना है. झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की सरकार है. आये दिन उनके नेताओं के यहां से हमेशा नोटों के पहाड़ मिलते हैं. एक गरीब को साइकिल खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है और यहां के मंत्री के PA उनके नौकर महंगी महंगी गाड़ियों पर चल रहे हैं.

जनता को सोचने की जरूरत है कि कौन आपका विकास कर सकता है

आम जनता को सोचने की जरूरत है कि कौन आपका विकास कर सकता है आप भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के पक्ष में मतदान करें. मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि विष्णुदयाल राम जन-जन के नेता है. आने वाले 13 मई को भारी मतों से उन्हें जितायें. मौके पर जिला महामंत्री संतोष दुबे , जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ,भाजपा नेता विनय चौबे ,गौरी बिंद, चन्दन जायसवाल ,टींकु गुप्ता, बंदु राम कुमार उपाध्याय, बंधु राम जितेंद्र चन्द्रवंशी अजय राम आदि उपस्थित थे.

पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में पथ सभा  

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका अनुमंडल स्थित रंका प्रखंड अंतर्गत खरडीहा पंचायत बाहाहारा, तमगेऔर रंका पंचायत में भाजपा नेता व पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की अध्यक्षता में पथ सभा का आयोजन किया गया. सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि कल तक जहां भारत के इंजीनियर, वैज्ञानिक और चिकित्सक विदेशों में रहकर अमेरिका, जापान, फ्रांस की शोभा और सुंदरता बढ़ाने में अपना दिमाग लगाते थे, वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर देश के इंजीनियर, चिकित्सक एवं वैज्ञानिक मेक इन इंडिया के तहत भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में लगे हुए हैं .

जहां कल तक भारत जापान से रेलवे ट्रैक 300 करोड़ में खरीदा करता था. आज 100 करोड़ में यह योजना बन कर तैयार हो रही है. शेष बची 200 करोड की राशि देश की गरीब जनता के बीच किसान निधि और खाद्य गारंटी योजना के तहत लोगों को 5 किलो अनाज के रूप में मुहैया कराई जा रही है.

पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को जितायें

सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर भारत के 22,000 इंजीनियर,वैज्ञानिक और बुद्धिजीवी लोग भारत आकर मेक इन इंडिया में जुट गये हैं, यह आने वाला 5 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए पलामू संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को कमल निशान पर मुहर लगा कर देकर भारी मतों से जितायें. इस अवसर पर बसंत गुप्ता, मुरारी यादव, राम प्रवेश तिवारी सहित मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार ,संतोष कुमार तिवारी, वीरेंद्र राम उपस्थित थे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow