हजारीबाग: वन विभाग ने बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त
Hazaribagh: वन विभाग ने वन क्षेत्र से चोरी से बालू लोड करते एक ट्रैक्टर जब्त किया. इस संबंध में वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि करमा जंगल से अवैध रूप से बालू चोरी करते राजेश यादव का ट्रैक्टर जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एसीफ और रेंजर की अगुवाई में करवाई की गयी है. […]
Hazaribagh: वन विभाग ने वन क्षेत्र से चोरी से बालू लोड करते एक ट्रैक्टर जब्त किया. इस संबंध में वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि करमा जंगल से अवैध रूप से बालू चोरी करते राजेश यादव का ट्रैक्टर जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एसीफ और रेंजर की अगुवाई में करवाई की गयी है. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर चौपारण रेंज कार्यालय लाया गया. ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि चौपारण सहित पूरे झारखंड में एनजीटी लागू हुए एक माह बीत चुका है, लेकिन संबंधित विभाग मौनी बाबा बना हुआ है. मालूम हो कि एनजीटी 10 जून को लागू हो गया था. इसके बाद वन विभाग की पहली करवाई कई सवाल को जन्म देती है. एक माह में बालू तस्करों ने दिन रात एक कर बालू को जगह जगह पर जमा कर लिया. साथ ही 1200 रुपये की जगह 3000-4000 रुपये सीएफटी वसूला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – मुंबई : BMW हिट-एंड-रन मामले में कार्रवाई, बार का अवैध हिस्सा बुलडोज, मिहिर शाह हो चुका है गिरफ्तार
What's Your Reaction?