साहिबगंज : जमीन विवाद में दिनदहाड़े अधेड़ की हत्या II समेत संथाल की 3 खबरें
Sahibganj : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा गोपालपुर पिलर टोला निवासी वीरेंद्र चौधरी (45 वर्ष) की बुधवार की सुबह जमीन विवाद में हत्या कर दी गई. वारदात बिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के खट्टीपार दियारा में हुई. दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पहले हंसुआ से काटा, फिर गोली मार दी. वहीं, उसकी पत्नी […]
Sahibganj : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गदाई दियारा गोपालपुर पिलर टोला निवासी वीरेंद्र चौधरी (45 वर्ष) की बुधवार की सुबह जमीन विवाद में हत्या कर दी गई. वारदात बिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के खट्टीपार दियारा में हुई. दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पहले हंसुआ से काटा, फिर गोली मार दी. वहीं, उसकी पत्नी ललिता देवी को लाठी-डंडा से पीटकर अधमरा कर फरार हो गए. मुफस्सिल थाना व अमदाबाद थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि वीरेंद्र चौधरी अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ बंटाई का खेत जोतने गया था. ज़मीन बिहार के किसी व्यक्ति की है और वीरेंद्र चौधरी ने उससे बंटाई में खेत लिया था. बगल में ही उसके समधी का खेत है. खेत जोतने के दौरान रैयत भी वहां मौजूद था. इसी बीच वीरेंद्र चौधरी का समधी 7-8 लोगों के साथ वहां पहुंचकर रैयत के साथ मारपीट करने लगा. रैयत किसी तरह भाग गया.इसके बाद उक्त लोगों ने हंसुआ काटकर व लाठी-डंडे से मारकर वीरेंद्र चौधरी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि उसे गोली भी मारी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरकार की रोक के बावजूद महगामा में बालू की ढुलाई जारी
Mahgama (Godda) : राज्य सरकार की रोक के बावजूद महगामा अनुमंडल में बालू की अवैध तरीके से ढुलाई जारी है. तस्कर दिन के उजाले में खुलेआम बालू की ढुलाई कर रहे हैँ. बालू चोरी में जुगाड़ गाड़ी का भी उपयोग होता है, जिसमें नदी घाटों से बालू का उठाव किया जाता है और महगामा से लगनेवाली बिहार सीमा पार कर अधिक कीमत पर उसे बेचा जाता है. बालू माफिया बेखौफ होकर अपना धंधा कर रहे हैं. यहां तक कि थाना के सामने वाली सड़क से भी बालू लदी गाड़ी दिन में पार कर लेते हैं. यही नहीं, तस्कर महगामा में जगह-जगह सड़क किनारे बालू डंप किए हुए हैं. इस डंप बालू की बिक्री ऊंचे दाम पर करते हैं. जिले के बाकी क्षेत्रों में भी बालू की तस्करी की जा रही है.
नियमित करने की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना
Jamtara : मनरेगा कर्मचारियों ने बुधवार को जामताड़ा जिला समाहरणालय के सामने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए आंदोलन में जिले भर के एई, जेई, रोजगार सेवक सहित अन्य मनरेगा कर्मियों ने भाग लिया. संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिन्हा ने बताया कि नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया गया. मनरेगा कर्मी पिछले 16 वर्षों से सरकार से नियमित करने की मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने सरकारी कर्मियों की तरह सुविधाएं देने की मांग की. कहा कि महंगाई काफी बढ़ चुकी है. 10000 रुपये मानदेय पर घर-परिवार चलना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने सरकारी अफसरों पर शोषण का भी आरोप लगाया. धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में संघ के जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष तापस कुमार मंडल, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष कासिम नोमानी, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष मेघवाल रजक सहित बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रोजगार मेले में 149 युवकों का चयन, 367 आवेदन शॉर्टलिस्ट
What's Your Reaction?