हजारीबाग: टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जारी

Hazaribagh: जिले के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जारी है. पिछले तीन दिनों से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के वॉलीबॉल खिलाड़ी ट्रेनिंग में लगे हैं. कोई अपनी सर्विस को मजबूत करने में लगा है तो कोई स्मैश को धार देने में लगा है. मिडिल से डिफेंस और […] The post हजारीबाग: टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जारी appeared first on lagatar.in.

Nov 12, 2024 - 17:30
 0  1
हजारीबाग: टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जारी

Hazaribagh: जिले के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जारी है. पिछले तीन दिनों से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के वॉलीबॉल खिलाड़ी ट्रेनिंग में लगे हैं. कोई अपनी सर्विस को मजबूत करने में लगा है तो कोई स्मैश को धार देने में लगा है. मिडिल से डिफेंस और अटैक के लिए भी खिलाड़ी अपना हाथ साफ कर रहे हैं. यह अभ्यास 10 नवंबर से जारी है जो 17 नवंबर तक चलेगा. इस सप्ताहभर के अभ्यास में सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों को चुना जाएगा. चुने हुए खिलाड़ी इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगे. यह टूर्नामेंट महाराजा श्रीरामचंद्र भंजदेव यूनिवर्सिटी ओडिशा में 19 से 24 नवंबर को होगा.

यहां अभ्यास कर रही सात टीमों में विनोबा भावे विश्वविद्यालय पीजी विभाग, संत कोलंबा कॉलेज, अन्नदा कॉलेज, गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ और जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के 21 खिलाड़ी वॉलीबॉल का आवासीय प्रशिक्षण लेते हुए अभ्यास कर रहे हैं. कैंप इंचार्ज गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंगंज, हजारीबाग के सहायक प्राध्यापक एसएस मैती और कोच विभावि के सिंटू कुमार वर्मा ने बताया कि कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों की बेहतर आवासीय व्यवस्था है. खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेंस देने की कोशिश में जुटे हैं. निश्चित रूप से इस्ट जोन इंटर विवि वॉलीबॉल टूर्नामेंट में विनोबाभावे विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खिताब जीत कर लौटेंगे. उनकी मेहनत रंग लाएगी.

इसे भी पढ़ें – मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें

 

The post हजारीबाग: टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वॉलीबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow