कल्पना सोरेन का नड्डा पर पलटवार, कहा – आपलोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को बेघर करने का पुराना इतिहास है

Ranchi: कल्पना सोरेन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि नड्डा जी हम अपने घर में ही हैं. हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब? वैसे भी आप लोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को उनके घर से बेघर करने का पुराना इतिहास है. कल्पना […] The post कल्पना सोरेन का नड्डा पर पलटवार, कहा – आपलोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को बेघर करने का पुराना इतिहास है appeared first on lagatar.in.

Nov 12, 2024 - 17:30
 0  1
कल्पना सोरेन का नड्डा पर पलटवार, कहा – आपलोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को बेघर करने का पुराना इतिहास है

Ranchi: कल्पना सोरेन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि नड्डा जी हम अपने घर में ही हैं. हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब? वैसे भी आप लोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को उनके घर से बेघर करने का पुराना इतिहास है. कल्पना ने आगे लिखा है कि चोर को दुनिया चोर दिखती है और आप सब सिर्फ चोर नहीं डकैत हैं, कोविड में चंदा ले कर नकली वैक्सीन लगाने वाले आप लोग हैं.

इसे भी पढ़ें –बिहारी टार्जन राजा ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात

माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग

कल्पना ने आगे लिखा है कि माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग हैं. आपलोग इलेक्टोरल बांड से खरबों की लूट-खसोट करने वाले हैं. अरबपतियों के हाथों में देश की बेच देने वाले आप लोग हैं. लगातार ही रहे ट्रेन दुर्घटनाओं में आम जनों को मारने वाले आप लोग ही हैं.

आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग ही है

कल्पना ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग हैं. पूरे देश के आदिवासियों/मूलवासियों का खनिज लूटने वाले आप लोग हैं. कारगिल में कफन लूटने वाले आप हम पर ऊंगली उठायेंगे, नकली दवाईयां बेच खरबों कमाने वाले और देश में नशा का कारोबार फैलने वाले आप ही लोग हैं. हमारे विकास कार्यों की बराबरी करिए. साथ ही अपने कार्यों का हिसाब जनता को दीजिए.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस ने सात वादे-पक्के इरादे के नाम से जारी किया घोषणा पत्र

The post कल्पना सोरेन का नड्डा पर पलटवार, कहा – आपलोगों का आदिवासियों-मूलवासियों को बेघर करने का पुराना इतिहास है appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow