दुमका : उपराजधानी में क्रिसमस का उल्लास, चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना
Dumka : झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को क्रिसमस की धूम रही. शहर के रोमन कैथोलिक चर्च संत पॉल महागिरजाघर के सहित बंदरजोरी मिशन चर्च, एनईएलसी चर्च डंगालपाड़ा, सीएनआई के संत अंद्रियास चर्च सहित जिले के सभी गिरजाघरों में प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में बुधवार की सुबह विशेष अनुष्ठान हुए. विशेष प्रार्थना […]
Dumka : झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को क्रिसमस की धूम रही. शहर के रोमन कैथोलिक चर्च संत पॉल महागिरजाघर के सहित बंदरजोरी मिशन चर्च, एनईएलसी चर्च डंगालपाड़ा, सीएनआई के संत अंद्रियास चर्च सहित जिले के सभी गिरजाघरों में प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में बुधवार की सुबह विशेष अनुष्ठान हुए. विशेष प्रार्थना में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों ने भाग लिया. इस अवसर पर चर्चों को रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. संत पॉल गिरजाघर व संत अंद्रियास चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी व चरनी आकर्षण का केंद्र रही. लोगों ने एक दूसरे-से गले मिल क्रिसमस की बधाई दी. घरों में केक काटे गए. इस अवसर पर मसीही बहुल मुहल्लों व चर्च जानेवाले रास्तों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
यह भी पढ़ें : रांची : जगन्नाथ मंदिर का स्थापना दिवस मना, विग्रहों के बदले गए वस्त्र
What's Your Reaction?