जमशेदपुर : 1887 बूथों के लिए सात हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को होगी रवाना
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए आगामी 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में 1887 बूथों के लिए सात हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएगी. गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने यह जानकारी दी. अनन्य मित्तल ने […]
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए आगामी 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में 1887 बूथों के लिए सात हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएगी. गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने यह जानकारी दी. अनन्य मित्तल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान कुल 23 मामलों में 64 लाख रुपये जब्त किए गए जिसमें से 19 मामलों को निष्पादित करते हुए जब्त रुपयों को वापस कर दिया गया वहीं 4 मामलों में चार लाख रुपये अब भी जब्त है. इसके अलावा गुरुवार शाम 5 बजे के बाद किसी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स पर कार्यशाला संपन्न
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा को लेकर लोकसभा क्षेत्र में कड़े इंतजाम किए गए है. पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. जिला बल और दुसरे राज्यों से भी सुरक्षा बल पहुंचे है. हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे. वहीं चुनाव से पूर्व विशेष अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्रों में पैदल मार्च भी किया जा रहा है.
What's Your Reaction?