आदित्यपुर : न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स पर कार्यशाला संपन्न

Adotyapur (Sanjeev Mehta) : एनआईटी जमशेदपुर में 19 से 23 मई 2024 तक न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स (एनएम-फ्लुइड्स 2024) पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य द्रव गतिशीलता के लिए न्यूमेरिकल और मशीन लर्निंग तकनीकों के क्षेत्र में नए विकास पर ज्ञान देना था. इसे भी पढ़ें […]

May 24, 2024 - 05:30
 0  6
आदित्यपुर : न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स पर कार्यशाला संपन्न

Adotyapur (Sanjeev Mehta)एनआईटी जमशेदपुर में 19 से 23 मई 2024 तक न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स (एनएम-फ्लुइड्स 2024) पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य द्रव गतिशीलता के लिए न्यूमेरिकल और मशीन लर्निंग तकनीकों के क्षेत्र में नए विकास पर ज्ञान देना था.

इसे भी पढ़ें : जनसमर्थन एनडीए के साथ, गिरिडीह की जनता 25 मई को विकास के लिए मतदान करेगी : सुदेश महतो

कार्यशाला में भारत के विभिन्न हिस्सों (उदाहरण के लिए झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश आदि) में स्थित विभिन्न संस्थानों के 30 से अधिक शोध विद्वानों और संकायों की भागीदारी देखी गई. इस 5 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में गणित विभाग के प्रमुख डॉ. राज नंदक्यूलियार (संयोजक), डॉ. रजत त्रिपाठी (समन्वयक) और प्रो. रामायण सिंह (अध्यक्ष) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर डटे रहें : आनंद बिहारी दुबे

विशेषज्ञ वक्ता विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एवं देश और विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से थे. कार्यशाला के मुख्य वक्ता केइयो विश्वविद्यालय जापान के प्रोफेसर कोजी फुकागाटा ने कनवल्शन न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करके मशीन लर्निंग के द्वारा प्रवाह नियंत्रण में सहायता के ऊपर अपना व्याख्यान दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी इग्नू की कार्यशाला में विद्यार्थियों ने जाना पाठ योजना के 5ई मॉडल का महत्व व उपयोग

चांडिल : इंडी प्रत्याशी के पक्ष में नीमडीह में निकली बाइक रैली

  • सुखराम हेंब्रम ने कहा हो रहा झामुमो के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा

Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल-स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम की ओर से गुरुवार को इंडी गठबंधन के साझा उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के समर्थन नीमडीह प्रखंड के पांच पंचायतों में बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली का शुभारंभ झारखंड के सीमावर्ती गांव आदरडीह से हुआ. आदरडीह से शुरू होकर बाइक रैली में शामिल लोग हुंडरू, कुमारडीह, चातरमा, लाकड़ी, बागड़ी, बुरुडीह, शासनटांड, मुरु, झिमड़ी, हेवेन, मुरुगडीह, पांडकीडीह, चिंगड़ा, बडडीह आदि स्थानों का भ्रमण कर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे.

इसे भी पढ़ें : जनसमर्थन एनडीए के साथ, गिरिडीह की जनता 25 मई को विकास के लिए मतदान करेगी : सुदेश महतो

बाइक रैली के शुरूआत होने के अवसर पर आदरडीह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इंडी गठबंधन का समर्थन करते हुए यशस्विनी सहाय के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया. रैली में शामिल लोगों ने मतदाताओं से देश और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए महागठबंध के साझा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. लोगों से यशस्विनी सहाय को विजयी बनाकर संसद तक भेजने का आहवान किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर डटे रहें : आनंद बिहारी दुबे

नेता व कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा

झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा कि रांची लोकसभा के इंडी गठबंधन के प्रत्याशी और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है. चुनाव प्रचार के तहत होने वाली सभाओं में वरीय नेता व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा ठीक नहीं है. झामुमो के स्थानीय विधायक भी अपने पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं को एकसाथ लेकर चलने में विफल हैं. इसका असर संगठन पर पड़ेगा. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय काे इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय-अन्नपूर्णा

भाजपा को पराजीत करने के लिए सभी के बीच एकजुटता होना जरूरी है. बड़े जनसभा और कार्यक्रमों में नेता व कार्यकर्ता की उपेक्षा से प्रतिद्वंदी को लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन का लहर है. लोग भाजपा के जुमलों से छुटकारा पाना चाहते हैं. भाजपा के कार्यकाल में ईचागढ़ में विकास का काम रूक सा गया है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय-अन्नपूर्णा

चांडिल : बुद्ध पूर्णिमा पर हुआ घर-घर गायत्री यज्ञ व उपासना

Chandil (Dilip Kumar) : बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुवार को घर-घर में गायत्री यज्ञ व उपासना का आयोजन किया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गुरुवार 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना अभियान का आह्वान किया गया था. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इसका व्यापक असर रहा. गायत्री परिवार से जुड़े लोग समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने घरों में स्वयं यज्ञ किया. तय कार्यक्रम के तहत सुबह आठ से 12 बजे तक होने वाले विश्व स्तरीय गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ महाअभियान में सर्वप्रथम सात से नौ बजे तक यज्ञ किया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के निर्देशानुसार गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ उपासना 23 मई के अलावा 24, 25 व 26 मई को भी सुबह आठ से 12 बजे के बीच किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : मोबाईल के रेडिएशन से बचना है, तो गोबर से बने चिप का करें प्रयोग

लोगों ने ऐसे किया यज्ञ

लोगों ने अपने-अपने घरों में स्वयं ही यज्ञ किया. यज्ञ के लिए लोगों को चार या आठ ईंट का एक हवन कुंड बनाकर उसमें मिट्टी डालने आैर कंडा व लकडियां रखकर यज्ञ हवन करने या दुपानिया में कंडा रखकर हवन करने की सलाह दी गई थी. यज्ञ के दौरान लोगों ने गायत्री मंत्र की आहुतियां 12 या 24 मंत्रों की दी. इसके साथ ही पांच महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां और कुलदेवी देवता की आहुतियां देकर सुपारी या गोला की पूर्णाहुति दी. इसके बाद आरती कर यज्ञ का समापन किया. घर-घर गायत्री यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण देखा गया. लोगों ने श्रद्धापूर्वक अपने-अपने घरों में यज्ञ कर आहूतियां दी. इस दौरान पूरा परिवार एक साथ बैठकर यज्ञ किया और छोटे-छोटे बच्चों को यज्ञ की महिमा से अवगत कराया. यज्ञ करने के लिए लोगों ने मोबाइल पंडित और यज्ञ संचालन का पर्चा का भी सहयोग लिया.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय-अन्नपूर्णा

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे मिले यह सरकार की प्राथमिकता है : सोन

Kiriburu (Shailesh Singh) : भारतीय श्रम कल्याण एवं रोजगार मंत्रालय के महानिदेशक कमल किशोर सोन 23 मई की शाम लगभग 4 बजे बडा़जामदा स्थित सेंट्रल अस्पताल पहुंच जर्जर अस्पताल का निरीक्षण किये. उन्होंने लागातार न्यूज से बातचीत में कहा कि आज ओडि़सा के जोडा़ एवं झारखण्ड का बडा़जामदा में स्थित सेंट्रल अस्पताल का निरीक्षण किये. यहाँ की व्यवस्था को देखना व आकलन करना था. सरकार का उद्देश्य है कि कैसे मजदूरों व आम गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. इसी हेतु आज स्वंय यहाँ की स्थिति व हालात को देखने आये हैं. उन्होंने कहा कि बडा़जामदा अस्पताल की स्थिति अत्यंत दयनीय है.

इसे भी पढ़ें : जनसमर्थन एनडीए के साथ, गिरिडीह की जनता 25 मई को विकास के लिए मतदान करेगी : सुदेश महतो

जोड़ा अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 40 मरीज ईलाज कराने आते हैं जबकि बडा़जामदा अस्पताल में महीना में 40 आ रहे हैं जो चिंता का विषय है. बडा़जामदा अस्पताल की स्थिति क्या सुधरेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में और कई अस्पताल है, सभी को मिलाकर आगे कार्यवाही की जानी चाहिए कि कैसे इसे और व्यवस्थित कर स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे बेहतर किया जा सके. देश में श्रमिकों के लिये कई और अस्पताल है, जिसका आंकलन लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. इस अस्पताल को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे मिले है. उसी का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि यह अस्पताल बंद किया जायेगा अथवा नहीं.

इसे भी पढ़ें : रांची : 10 अपराधियों को जिला बदर व 17 अपराधियों को थाना में हाजिरी लगाने का आदेश

स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कमल किशोर सोन को संयुक्त मांग पत्र सौंप इस अस्पताल को बेहतर करने तथा यहां से नहीं हटाने की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तमाम गरीब मरीजों को चिकित्सा की सुविधा मिले. खदानों में कार्य करने वाले वैसे मजदूर जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वह अविलम्ब अपना-अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाये.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय-अन्नपूर्णा

उन्होंने कहा कि हम कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सारे लोगों का आयुष्मान कार्ड जल्द बनाकर 5 लाख का बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराये. आप जनप्रतिनिधि भी आयुष्मान कार्ड से वंचितों का कार्ड बनवाने में मदद करें. इस दौरान जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पूर्व जीप सदस्य शंभू हाजरा, उप प्रमुख ज्योति दास, अशोक दास, पार्वती देवी आदि मौजूद थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow