बोकारो : डीसी ने प्रशिक्षण व डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण II समेत 2 खबरें

Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. डीसी विजया जाधव ने सोमवार को सेक्टर 8 के डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर व सेक्टर-2 बी के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल (कलाकेंद्र) में बनाए गए ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी […] The post बोकारो : डीसी ने प्रशिक्षण व डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण II समेत 2 खबरें appeared first on lagatar.in.

Oct 15, 2024 - 05:30
 0  1
बोकारो : डीसी ने प्रशिक्षण व डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण II समेत 2 खबरें

Bokaro : बोकारो जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. डीसी विजया जाधव ने सोमवार को सेक्टर 8 के डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर व सेक्टर-2 बी के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल (कलाकेंद्र) में बनाए गए ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उनके साथ डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी पीयूष समेत अन्य अधिकारी थे. डीसी ने दोनों स्कूलों के सभी कमरों का जायजा लिया. बधिकारियों से विचार–विमर्श कर कमरों को विधानसभावार चिह्नित किया गया. साथ ही मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन विधानसभावार कर्मियों के प्रवेश– निकासी, वाहन पड़ाव, भोजन आदि के स्टॉल आदि का भी स्थान निर्धारित किया गया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पूरे स्कूल का ले-आउट तैयार करने, विधानसभावार कमरों के निर्धारण एवं निकासी–प्रवेश द्वार को दर्शाने का निर्देश दिया.

डीडीसी ने जनता दरबार में 42 लोगों की सुनी फिरयाद

Bokaro : बोकारो के डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने सोमावार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में 42 से अधिक फरियादी पहुंचे थे. डीडीसी ने एक-एक कर सभी की समस्या सुनी. कुछ मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. बाकी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि पर अतिक्रमण, आपूर्ति विभाग, कृषि ऋण माफी, अबुआ आवास, राजस्व संबंधी विवाद आदि के आवेदन प्राप्त हुए थे. मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : गठबंधन के तहत 81 विस क्षेत्र से लड़ेंगे चुनावः हेमंत सोरेन

The post बोकारो : डीसी ने प्रशिक्षण व डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण II समेत 2 खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow