कांग्रेस और झामुमो ने संथाल परगना के विकास को किया अवरोधः सुदेश

Ranchi : कांग्रेस के तुष्टीकरण की राजनीति के कारण समाज का एक वर्ग राष्ट्रीय विचारधारा से दूर है. जेएमएम और कांग्रेस अपने से अलग होकर तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं. विकास से इनका कोई वास्ता नहीं है. इन दोनों ने समाज के एक-एक वर्ग को अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपना शिकार बना रखा […]

May 27, 2024 - 05:30
 0  6
कांग्रेस और झामुमो ने संथाल परगना के विकास को किया अवरोधः सुदेश
कांग्रेस और झामुमो ने संथाल परगना के विकास को किया अवरोधः सुदेश

Ranchi : कांग्रेस के तुष्टीकरण की राजनीति के कारण समाज का एक वर्ग राष्ट्रीय विचारधारा से दूर है. जेएमएम और कांग्रेस अपने से अलग होकर तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं. विकास से इनका कोई वास्ता नहीं है. इन दोनों ने समाज के एक-एक वर्ग को अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपना शिकार बना रखा है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संथाल परगना के विकास को अवरोध किया है. साथ ही सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को गुमराह किया है. यही वजह है कि लोकसभा चुनावों में राज्य की जनता ने इंडी गठबंधन को नकार दिया है. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने जामताड़ा के यज्ञ मैदान में आयोजित जामताड़ा विधानसभा स्तरीय ग्राम प्राभारी सम्मेलन में कही. मौके पर जामताड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन बर्मन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें –प्रधानमंत्री आवास के 288 फ्लैटों में पानी की घोर समस्या, लोगों ने दिया आंदोलन की चेतावनी

संथालपरगना की तीनों सीटों पर एनडीए की जीत होगी

सुदेश ने कहा कि सातवें और अंतिम चरण में संथालपरगना की तीनों सीटों पर एनडीए की जीत होगी. पहले के चरणों में जिन 11 सीटों पर चुनाव हुए हैं, वहां इंडी गठबंधन की हार तय है. राज्य और राज्यवासियों का हित सरकार का कर्तव्य है, लेकिन मौजूदा सरकार ने राजनीति की परिभाषा ही बदल कर रख दी है. जिस सरकार को जनता ने विकास के लिए चुना था, आज उसी सरकार के भीतर कौन अधिक भ्रष्टाचार करेगा इस बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है. भ्रष्टाचार की इस प्रतिस्पर्धा में सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं. इन सभी ने मिलकर राज्य की अस्मिता को ठेस पहुंचाया है. आजसू पार्टी के इस सम्मेलन में दुमका लोकसभा से एनडीए की उम्मीदवार सीता सोरेन भी उपस्थित रहीं. सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने सीता सोरेन की ऐतिहासिक जीत के लिए लोगों से आह्वान किया.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, महासचिव जोनाथन टुडू, अजय सिंह, तरुण गुप्ता, नजरुल हसन हाशमी, जामताड़ा जिलाध्यक्ष राजेश महतो, देवघर जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य, जोबारानी पाल, मोहन बर्मन, सीतामुनी हांसदा, माने बेसारा, नमन ठाकुर इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राज पालिवाल, भाजपा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुमित शरण इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में अगले छह दिनों तक हो सकती है बारिश, यलो अलर्ट जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow