Jamshedpur : उत्पाद सिपाही बहाली में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों की मदद
Jamshedpur (Sunil Pandey) : उत्पाद सिपाही बहाली भर्ती दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले बर्मामाइंस के कंचनगर के रहने वाले मुर्मूल्ला सुरैया के परिजनों को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की ओर से भी पीड़ित परिवार को एक लाख की आर्थिक मदद […] The post Jamshedpur : उत्पाद सिपाही बहाली में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों की मदद appeared first on lagatar.in.

Jamshedpur (Sunil Pandey) : उत्पाद सिपाही बहाली भर्ती दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले बर्मामाइंस के कंचनगर के रहने वाले मुर्मूल्ला सुरैया के परिजनों को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की ओर से भी पीड़ित परिवार को एक लाख की आर्थिक मदद की जाएगी. यह जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी दी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत
बंटी सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर गए थे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल से परिजनों की बात करवायी. रघुवर दास ने सांत्वना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं भाजपा विधायक सह विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने भी परिजनों से फोन पर बात की. उन्होंने आर्थिक मदद के तौर पर एक लाख रुपया देने का आश्वासन दिया. कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि युवक काफी गरीब परिवार से था. वह गुदड़ी सीकर अपना परिवार का पालन पोषण करता था. परिजनों से मिलने वालों में भाजपा नेता महेंद्र रजक, संतोष ठाकुर, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : शहर में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित
The post Jamshedpur : उत्पाद सिपाही बहाली में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों की मदद appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






