भयमुक्त मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध : डीआईजी II समेत बोकारो की 2 खबरें

पीठासीन पदाधिकारी व अन्य मतदान कर्मियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण Bokaro : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू व पी-थ्री को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बोकारो के सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  5
भयमुक्त मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध : डीआईजी II समेत बोकारो की 2 खबरें

पीठासीन पदाधिकारी व अन्य मतदान कर्मियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण

Bokaro : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू व पी-थ्री को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बोकारो के सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल व टू डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल में दिया गया. सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विषयवार जानकारी दी. अंतिम प्रशिक्षण सत्र में कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा भी शामिल हुए. उन्होंने मतदान के दिन विधि व्यवस्था को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला. कहा कि प्रशासन भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है.

डीसी विजया जाधव ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की है. इस बार चुनाव में काफी संख्या में महिला मतदान कर्मियों को भी लगाया गया है. जिले में 23 महिला मतदान केंद्र व 37 पर्दानशी मतदान केंद्र हैं.  मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पुलिस प्रेक्षक ने अंतरराज्यीय चेकनाकों का किया निरीक्षण

चंदनकियारी में चेकनाका का निरीक्षण करते पुलिस प्रेक्षक

Bokaro : पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला ने मंगलवार को गिरिडीह व  धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेकनाकों का निरीक्षणए किया. चावला ने अपनी टीम के साथ चंदनकियारी प्रखंड के बीरखम व बिरसा पुल तथा चास प्रखंड के मिर्धा स्थित अंतरराज्यीय चेकनाका का जायजा लिया. वहां वाहन जांच रजिस्टर की जांच की और मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी से जरूरी जानकारी प्राप्त की. उन्हें दो पहिया समेत माल वाहक वाहनों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया. पुलिस प्रेक्षक ने चंदनकियारी व बोकारो विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से 25 मई को भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. इससे पूर्व पुलिस प्रेक्षक ने कृषि बाजार समिति चास स्थित वज्रगृह व मतगणना केन्द्र का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ) चास प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : अंतिम दिन एआईएमआईएम के मंसूर समेत 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow