बाबूलाल मरांडी ने मृतक के परिजनों के मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की

Bokaro: नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड़ गांव का दौरा किया. उन्होंने हाल ही में हुए लाठीचार्ज में मारे गए प्रेम कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. इसे भी पढ़ें –शुगर जांचने वाली नकली स्ट्रिप बनाने वालों के खिलाफ […]

Apr 10, 2025 - 17:31
 0  1
बाबूलाल मरांडी ने मृतक के परिजनों के मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की

Bokaro: नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड़ गांव का दौरा किया. उन्होंने हाल ही में हुए लाठीचार्ज में मारे गए प्रेम कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें –शुगर जांचने वाली नकली स्ट्रिप बनाने वालों के खिलाफ CBI ने दर्ज की प्राथमिकी

लाठीचार्ज के घटना की निंदा की

मरांडी ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से सवाल पूछा कि आखिर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर इस तरह की बर्बर कार्रवाई क्यों की गई. उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा मिले.

मरांडी ने कहा कि भाजपा मृतक के परिवार के साथ है और न्याय के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस घटना को लेकर राज्यभर में आक्रोश का माहौल है. विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में प्रेम कुमार महतो की मृत्यु हो गई थी.
इसे भी पढ़ें –डीजल पर वैट 15 प्रतिशत होने से झारखंड को मिलेगा 634.55 करोड़ का राजस्व

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow