लातेहार: पुलिस ने चार एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट
Latehar: पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में लगभग चार एकड़ भूमि में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली […]
Latehar: पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में लगभग चार एकड़ भूमि में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के आसुए गांव के पास अफीम की खेती की जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया. ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों से अफीम की खेती की पुष्टि हुई. जिसके बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की और अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया.
बड़े पैमाने पर खेती का प्रयास
पुलिस के अनुसार, तस्करों ने बड़े पैमाने पर अफीम की खेती करने का प्रयास किया था. लातेहार जिले के उन इलाकों में जहां अफीम की खेती की सूचना मिलती है, वहां पुलिस ड्रोन और उपग्रहों की मदद से निगरानी कर रही है. यह कार्रवाई जिले में नशा मुक्ति अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
What's Your Reaction?