गिरिडीह : बिरनी के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, गांव पहुंचा शव

अंतिम संस्कार में शामिल हुए पूर्व विधायक नागेंद्र महतो Birni (Giridih) : बिरनी प्रखंड ds राजमनिया गांव निवासी प्रवासी मजदूर प्रकाश साव (40 वर्ष) की पिछले दिन मुंबई में मौत हो गई. उसका पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों व […]

Jun 7, 2024 - 17:30
 0  6
गिरिडीह : बिरनी के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, गांव पहुंचा शव

अंतिम संस्कार में शामिल हुए पूर्व विधायक नागेंद्र महतो

Birni (Giridih) : बिरनी प्रखंड ds राजमनिया गांव निवासी प्रवासी मजदूर प्रकाश साव (40 वर्ष) की पिछले दिन मुंबई में मौत हो गई. उसका पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्थानीय श्मशान घाट पर प्रकाश साव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम यात्रा में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो भी शामिल हुए. उन्होंने प्रकाश साव के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही श्रम अधीक्षक गिरिडीह से फोन पर बात कर सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

ज्ञात हो कि प्रकाश साव पिछले कई वर्षों से मुंबई में रहकर मजदूरी करता था. उसी की कमाई से परिवार चलता था. उसकी मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटियां व एक बेटा है. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, मुखिया मुकेश यादव, सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार मोदी, भाजपा नेत्री आरती देवी, महेश प्रसाद यादव, वीरेंद्र मोदी ने प्रकाश साव के निधन पर शोक जताया है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में अनियंत्रित पिकअप वाहन गेट तोड़ दुकान में घुसा, दुकानदार की मौत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow