NIA के जज को भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी, मामला दर्ज

Ranchi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट के जज को धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है. धमकी भरा यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है. चिट्ठी दो लिफाफों के अंदर रखी गयी थी. इसको लेकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. धमकी भरी चिट्ठी 11 अप्रैल को पुलिस को मिली है. […]

Apr 13, 2025 - 17:30
 0  1
NIA के जज को भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी, मामला दर्ज

Ranchi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट के जज को धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है. धमकी भरा यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया है. चिट्ठी दो लिफाफों के अंदर रखी गयी थी. इसको लेकर कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. धमकी भरी चिट्ठी 11 अप्रैल को पुलिस को मिली है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक दोनों लिफाफों पर प्रेषक के तौर पर अलग-अलग लोगों के नाम-पता का जिक्र है. अंदर वाले लिफाफे में एक मोबाइल नंबर (926447**91) लिखा है. चिट्ठी में एनआईए कोर्ट के जज पर हमला करने और जेल ब्रेक करने का बात लिखा गया है. साथ ही इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटर को पैसा देने का भी उल्लेख किया गया है.

चिट्ठी से पता चल रहा है कि जेल में बंद नक्सली शीला मरांडी और प्रशांत बोस को जेल से बाहर निकालना है. पत्र में अरुण कुमार के नाम का जिक्र है. वहीं, लिफाफे पर लिखा गया मोबाइल नंबर किसी राहुल जेसीईसीई बोर्ड, रांची के नाम पर है. धमकी देने के मामले में प्रेषक के तौर पर अनामिका इंटरप्राइजेज प्रा. लि. खेलगांव, लालगंज रोड नंबर तीन और खूंटी के कर्रा का रहने वाला साकेत तिर्की का नाम सामने आया है.

इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow