धनबाद : वक्फ संशोधन कानून संविधान विरोधी- अनूप सिंह

संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति Dhanbad : संगठन सृजन अभियान के तहत धनबाद जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बेकारबांध में हुई. पार्टी के धनबाद जिला प्रभारी सह बेरमो विधायक अनूप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. बैठक में प्रदेश प्रभारी के. राजू के दिशा-निर्देश पर संगठन […]

Apr 13, 2025 - 17:30
 0  2
धनबाद : वक्फ संशोधन कानून संविधान विरोधी- अनूप सिंह

संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति

Dhanbad : संगठन सृजन अभियान के तहत धनबाद जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बेकारबांध में हुई. पार्टी के धनबाद जिला प्रभारी सह बेरमो विधायक अनूप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. बैठक में प्रदेश प्रभारी के. राजू के दिशा-निर्देश पर संगठन के पुनर्गठन को लेकर 100 दिनों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई. विधायक अनूप सिंह ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कहा आज वक्फ की जमीनों पर कानून लाकर कब्जा किया जा रहा है कल इसी तरह क्रिश्चियन और सिखों की जमीनों पर भी कब्जा किया जाएगा. यह संविधान विरोधी कदम है

झारखंड में इस कानून के लागू होने के संबंध में पत्रकारों के सवाल पर अनूप सिंह ने दो टूक कहा- हेमंत है तो हिम्मत है. जिस तरह केंद्र ने न्यू पेंशन स्कीम लागू की थी, लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दिखाया. वैसे ही इस कानून को भी राज्य में लागू नहीं होने दिया जाएगा. सरकार ने महिलाओं को ‘मंईयां सम्मान योजना’ से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है.

एक माह में खुल जाएगा कांग्रेस का बंद कार्यालय

उन्होंने कहा कि धनबाद में संगठन में और मजबूती लाने की जरूरत है. पार्टी का जो कार्यालय लंबे समय से बंद है, वह एक महीने के अंदर फिर से खोला जाएगा. कांग्रेस नेत्री व पिछले लोकसाभा चुनाव में धनबाद की प्रत्याशी रहीं अनुपमा सिंह ने सांसद ढुल्लू महतो पर कोयला लोडिंग में रंगदारी से जुड़े मामलों को लेकर सवाल उठाए. कहा कि सांसद बने अभी एक साल भी नहीं हुए हैं और उनके खिलाफ लगातार गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं. उनके विधायक भाई पर भी ऐसे ही आरोप लगते रहे हैं.

जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में वार्ड, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर पार्टी को सशक्त करना है. कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने भी विचार रखे. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, रामगोपाल भुवानिया, पंकज मिश्रा, रवि रंजन, गोपाल कृष्णा चौधरी, मनोज यादव, बीके सिंह, सीता राणा, कालीचरण यादव, राजू दास, सरफराज आलम, वकील बावरी, श्याम कुमार साव, प्रमोद यादव, पप्पू पासवान, देवेंद्र पासवान, जियाउल हुसैन, योगेश रजक, अजय कुमार, योगेन्द्र सिंह योगी सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने एजेएल की 661 करोड़ की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow