Jamshedpur : मानगो ननि ने डेंगू का लार्वा पाए जाने पर वसूला 10500 जुर्माना
Jamshedpur (Sunil Pandey) : डेंगू की रोकथाम को लेकर मानगो नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र में एंट्री लार्वा का छिड़काव किया गया. इस दौरान कई जगहों पर गंदगी पाए जाने पर निगम के कर्मचारियों ने लोगों से 10 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूला. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि टायर, पानी […] The post Jamshedpur : मानगो ननि ने डेंगू का लार्वा पाए जाने पर वसूला 10500 जुर्माना appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Sunil Pandey) : डेंगू की रोकथाम को लेकर मानगो नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र में एंट्री लार्वा का छिड़काव किया गया. इस दौरान कई जगहों पर गंदगी पाए जाने पर निगम के कर्मचारियों ने लोगों से 10 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूला. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि टायर, पानी की टंकी या किसी खाली जगह पर जल जमाव नहीं होने दें. ऐसा करने से लार्वा पनपेगा. जो डेंगू का कारण बनेगा. जिन क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. उनमें उलीडीह, आजाद बस्ती, शंकोसाई रोड नंबर 1, टीचर्स कॉलोनी, जवाहर नगर, जाकिर नगर, ओल्ड पुरुलिया रोड, डिमना रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में एंटी लार्वा के अलावे फॉगिंग भी करायी गई. अभियान में नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह, डॉ. अरसद एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ. अजय की बढ़ती लोकप्रियता से बिगड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष का मानसिक संतुलन – राकेश साहू
The post Jamshedpur : मानगो ननि ने डेंगू का लार्वा पाए जाने पर वसूला 10500 जुर्माना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?