धनबाद : महुदा के युवक की हैदराबाद में ट्रेन से कटकर मौत

Mahuda : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर महतो टोला निवासी हीरालाल महतो (39 वर्ष) की हैदराबाद में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उसका शव हैदराबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ा  मिला. वहां की जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों पैर कटे हुए शव को  बरामद किया. बताया गया कि […]

Dec 2, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : महुदा के युवक की हैदराबाद में ट्रेन से कटकर मौत

Mahuda : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर महतो टोला निवासी हीरालाल महतो (39 वर्ष) की हैदराबाद में ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उसका शव हैदराबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ा  मिला. वहां की जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों पैर कटे हुए शव को  बरामद किया. बताया गया कि उसकी मौत किसी पैसेंजर ट्रेन से कटकर हुई है.  हीरालाल महतो रोजगार की तलाश में हैदराबाद गया था. कांग्रेस नेता सह राज्य के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के प्रयास से शव को हैदराबाद से महुदा लाया जा रहा है.

बताया गया कि हीराला महतो 24 नवंबर को 6 अन्य लोगों के साथ नारायण धौड़ा निवासी रामअवतार पासवान (लेबर सप्लायर) के अगुवाई में मजदूरी करने हैदराबाद के लिए निकला था. बाकी 6 लोग तो गंतव्य  तक पहुंच गये, लेकिन हीरालाल नहीं पहुंचा. उसका बैग साथी लेते गए थे. हैदारबाद जीआरपी थाना पुलिस ने शनिवार को हीरालाल के घर पर फोन कर घटना की सूचना दी और शव की फोटो भी भेजी. तब घरवालों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने जलेश्वर महतो से मिलकर मदद की गुहार. जलेश्वर महतो ने शव लाने की व्यवस्था कराई और परिजनों को हैदराबाद भेजा. परिजन रविवार की दोपहर शव लेकर महुदा के लिए रवाना हो गये हैं. मौत के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें : आकृति को छोड़कर प्रकृति के साथ चलने की जरूरतः सरना समिति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow