बोकारो : योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बनाएं सीएम- आलम
Kasmar (Bokaro) : कसमार निवासी वरीय झामुमो नेता व गर्री अंजुमन कमेटी के सदर शेरे आलम ने रविवार को गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद से उनके मुरुबंदा स्थित आवास पर मिलकर जीत की बधाई दी. उन्हें बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. विधानसभा क्षेत्र में योगेंद्र प्रसाद के किए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा […]
Kasmar (Bokaro) : कसमार निवासी वरीय झामुमो नेता व गर्री अंजुमन कमेटी के सदर शेरे आलम ने रविवार को गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद से उनके मुरुबंदा स्थित आवास पर मिलकर जीत की बधाई दी. उन्हें बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. विधानसभा क्षेत्र में योगेंद्र प्रसाद के किए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 19 वर्षों की अपनी सेवा की बदौलत योगेंद्र ने क्षेत्र के हर गांव-टोले में अपनी पहचान बनाई है. शेरे आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बनाने की मांग की, ताकि क्षेत्र का विकास तेज हो सके.
यह भी पढ़ें : रांची : एक-दूसरे के प्रति प्रेम का संदेश देता है आगमन काल- आर्चबिशप
What's Your Reaction?