Kiriburu  : शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने गुवा आएंगे मुख्यमंत्री

डीसी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश Kiriburu (Shailesh Singh) :  गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को गुवा में पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजे आएंगे. उसके […] The post Kiriburu  : शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने गुवा आएंगे मुख्यमंत्री appeared first on lagatar.in.

Sep 7, 2024 - 17:30
 0  1
Kiriburu  : शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने गुवा आएंगे मुख्यमंत्री
  • डीसी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश

Kiriburu (Shailesh Singh) :  गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को गुवा में पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजे आएंगे. उसके बाद वे सीधे श्रद्धांजलि सभा पहुंचेंगे. श्रद्धांजलि देने के बाद सेल, गुवा के फुटबॉल मैदान में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों की रैली में शामिल गाड़ियों को सभा स्थल से 5 किलोमीटर दूर रोक दिया जाएगा. वहां से उन्हें लाने के लिए जिला प्रशासन ने पांच बसों की व्यवस्था की है. बस से उन्हें श्रद्धांजलि सभा से पहले उतार दिया जाएगा. वहां से वे पैदल ही श्रद्धांजलि देकर सभा स्थल तक पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला 9 सितंबर से

कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही पूरे क्षेत्र में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है. टाटा स्टील प्रबंधन ने आज से ही अपनी विजय-टू खदान का उत्पादन व माल ढुलाई कार्य को बंद कर दिया है जो कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शुरू होगा. सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस आदि जवानों को जंगल से लेकर सभी तरफ तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :   Chandil  : अनुमंडल क्षेत्र में भगवान गणपति की हुई आराधना

 

The post Kiriburu  : शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने गुवा आएंगे मुख्यमंत्री appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow