प्रधानमंत्री आवास के 288 फ्लैटों में पानी की घोर समस्या, लोगों ने दिया आंदोलन की चेतावनी
Hazaribagh : पानी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री आवास कोलघट्टी के सदस्यों ने अजय साव की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की. बैठक में पानी की समस्या के समाधान पर चर्चा की गई. लोगों ने बताया कि पानी की व्यवस्था नहीं होगी, तो एक साथ सभी सदस्य फ्लैट छोड़ देंगे. अजय साव ने बताया कि […]
Hazaribagh : पानी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री आवास कोलघट्टी के सदस्यों ने अजय साव की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की. बैठक में पानी की समस्या के समाधान पर चर्चा की गई. लोगों ने बताया कि पानी की व्यवस्था नहीं होगी, तो एक साथ सभी सदस्य फ्लैट छोड़ देंगे. अजय साव ने बताया कि पानी को लेकर 288 फ्लैटों के सदस्यों के बीच आपस मे झगड़ा होते रहता है. नगर निगम क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद आवास में पानी की सुविधा नहीं मिल पा रहा है. पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. दूर दराज से लोगों को पानी भरकर लाना पड़ता है. समस्या को लेकर हजारीबाग जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद, पीडब्ल्यूडी को ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन अब-तक कोई समाधान नहीं हुआ. जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव, महासचिव, कोषाध्यक्ष, आवास के सदस्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बिजली कटौती से लोग त्राहिमाम, होगी तालाबंदी – राजेश ठाकुर
What's Your Reaction?