रांची: डीसी ने प्रत्याशियों की संख्या के बारे में दी जानकारी 

Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची वरुण रंजन ने बुधवार को कांके, रांची, हटिया, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में किया. कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने उक्त सभी विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी समय पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विधानसभा […] The post रांची: डीसी ने प्रत्याशियों की संख्या के बारे में दी जानकारी  appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 17:30
 0  1
रांची: डीसी ने प्रत्याशियों की संख्या के बारे में दी जानकारी 

Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची वरुण रंजन ने बुधवार को कांके, रांची, हटिया, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में किया. कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने उक्त सभी विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी समय पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58- तमाड़ से 18, 63-रांची से 18, 64-हटिया से 27, 65-कांके से 13 और 66-मांडर से 17 प्रत्याशी हैं.

वरुण रंजन ने बताया कि जिस विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या 15 से अधिक है वहां दो बैलट यूनिट प्रति मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को व्यय तथा अन्य निर्वाचन संबंधित जानकारी समर्पित कोषांग द्वारा उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयोग किए जाने वाले ईवीएम/वीवीपैट, मतदान कर्मियों को दिए जाने वाली सामग्री तथा नियुक्ति पत्र वाहन एवं अन्य संबंधित सामग्रियों का डिस्पैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम एवं मोरहाबादी मैदान, रांची से किया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान दल अपने-अपने तय मतदान केंद्र/क्लस्टर पर मतदान दिवस से एक दिन पूर्व पहुंच जाएंगे. मतदान के पश्चात कुल 2080 मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा स्थित बज्र गृह में रखा जाएगा. साथ ही उसमें से 27 मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगले दिन पूर्वाह्न तक  वज्रगृह में रखा जाएगा. सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थियों और उन्हें आवंटित चुनाव चिन्ह के संबंध में भी जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित की हाई लेवल कमेटी

The post रांची: डीसी ने प्रत्याशियों की संख्या के बारे में दी जानकारी  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow