जमशेदपुर : जादूगोड़ा मुक्ति धाम काली मंदिर में चैत्र अमावस्या पर हुई विशेष पूजा

Jadugora : जादूगोड़ा के मुक्ति धाम स्थित मां तारा मंदिर में चैत्र अमावस्या पर माता की विशेष पूजा की गई. पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. ज्ञात हो कि मां मंदिर कमेटी के अध्यक्ष टिक्की मुखी द्वारा हर साल जादूगोड़ा मुक्ति धाम स्थित मां तारा काली मंदिर में चैत्र अमावस्या तिथि को […]

Mar 29, 2025 - 17:30
 0  1
जमशेदपुर : जादूगोड़ा मुक्ति धाम काली मंदिर में चैत्र अमावस्या पर हुई विशेष पूजा

Jadugora : जादूगोड़ा के मुक्ति धाम स्थित मां तारा मंदिर में चैत्र अमावस्या पर माता की विशेष पूजा की गई. पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. ज्ञात हो कि मां मंदिर कमेटी के अध्यक्ष टिक्की मुखी द्वारा हर साल जादूगोड़ा मुक्ति धाम स्थित मां तारा काली मंदिर में चैत्र अमावस्या तिथि को मां काली की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है. अध्यक्ष टिक्की मुखी ने बताया कि मां काली को प्रसन्न करने के लिए पहले मां बगुलामुखी के लिए घट स्थापना की गई. 108 दीप जलाकर हवन किया गया. इसके बाद भक्तों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण  किया गया.

अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में पिछले 15 वर्षों से हर साल चैत्र अमावस्या पर यह पूजा होती आ रही है. पूजा में यूसिल प्रबंधन भी सहयोग करता है. आयोजन को सफल बनाने में लोलिन मुखी, अशोक सिंह, राजेश शर्मा, अमित सिंह, अनिल सिंह, मृणाल महतो, शंकर भक्त आदि की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें : युवाओं को नौकरी देना हेमंत सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं : बाबूलाल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow