लातेहार : JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर ठेकदारों से वसूलता था लेवी

Latehar :  लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. छिपादोहर पुलिस ने कटिया जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ छोटू जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एसपी कुमार गौरव को मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और एसडीपीओ बरवाडीह के नेतृत्व में टीम ने यह […]

Mar 29, 2025 - 17:30
 0  1
लातेहार :  JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर ठेकदारों से वसूलता था लेवी

Latehar :  लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. छिपादोहर पुलिस ने कटिया जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ छोटू जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

एसपी कुमार गौरव को मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और एसडीपीओ बरवाडीह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है. लातेहार पुलिस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कटिया जंगल के आपपास जेजेएमपी प्रतिबंधित उग्रवादी एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.

गठित टीम ने जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने देखा कि कटिया जंगल के साइन बोर्ड के पास कुछ लोग जुटे हैं. पुलिस जैसे ही उनकी ओर आगे बढ़ी तो वहां मौजूद सभी लोग भागने लगे.

इसी दौरान छिपादोहर पुलिस ने एक उग्रवादी को धर दबोचा. बाकी जंगल का फायदा उठा कर  भागने में सफल रहे.

सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर वसूलता था लेवी 

गिरफ्तार उग्रवादी को छिपादोहर थाना लाकर उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने खुद को जेजेएमपी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर मुरारी भुइंया उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू बताया.

गिरफ्तार उग्रवादी ने बताया कि भागने वालों में जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, एरिया कमांडर विजय यादव, एरिया कमांडर ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी और संगठन के कैडर सदस्य बूतरू भुइंया उर्फ छोटू हैं.

उसने बताया कि भागने के समय वह अपना हथियार बूतरू भुइंया उर्फ छोटू को दे दिया. उसने यह भी बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर वह अपने दस्ते के साथ मिलकर लातेहार और पलामू जिले के  ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूलता था, लेवी नहीं देने पर आगजनी, फायरिंग और हत्या की घटना का अंजाम देता था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow