जादूगोड़ा : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची का वितरण तेज

महिला बीएलओ ने संभाली कमान Jadugoda : लोकसभा चुनाव को लेकर जादूगोड़ा में मतदाता पर्ची का वितरण तेज हो गया है. इधर क्षेत्र की महिला बीएलओ ने सरस्वती टुडू ने यूसील कॉलोनी अंतर्गत जादूगोड़ा सामुदायिक केंद्र की बtथ संख्या 198 के कुल वोटर 1157 मतदाता को पर्ची बांटने में जुटी है. इसको लेकर शनिवार को […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  6
जादूगोड़ा : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची का वितरण तेज
  • महिला बीएलओ ने संभाली कमान

Jadugoda : लोकसभा चुनाव को लेकर जादूगोड़ा में मतदाता पर्ची का वितरण तेज हो गया है. इधर क्षेत्र की महिला बीएलओ ने सरस्वती टुडू ने यूसील कॉलोनी अंतर्गत जादूगोड़ा सामुदायिक केंद्र की बtथ संख्या 198 के कुल वोटर 1157 मतदाता को पर्ची बांटने में जुटी है. इसको लेकर शनिवार को गांधी मार्केट में कैंप लगाकर ईंटा भट्ठा, इंचड़ा, धर्मडीह के लोगों की मतदाता पर्ची का वितरण किया.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : 440 वोल्ट का तार गिरने से बच्चे की मौत, आक्रोशित ने सड़क जाम की

उन्होंने लोगों से भारी संख्या में वोट देने मतदान केन्द्र तक आने की अपील की. बीएलओ सरस्वती टुडू कहती है. इस बात 80 प्रतिशत वोटिंग करने का लक्ष्य हर बूथ पर रखी गई है. इसकी वजह से घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है. यह अभियान बीते 8 मई से चलाई जा रही है, जो लगातार चलाई जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow