लातेहार : पोस्टल बैलेट वोटिंग कार्य का किया गया निरीक्षण
Latehar: पोस्टल बैलेट कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने शनिवार को बनवारी साहु महाविद्यालय सुविधा केंद्र में किये रहे पोस्टल बैलेट वोटिंग कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां आवश्यक निर्देश भी दिया. बता दें कि चुनाव व आवश्यक ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए […]
Latehar: पोस्टल बैलेट कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने शनिवार को बनवारी साहु महाविद्यालय सुविधा केंद्र में किये रहे पोस्टल बैलेट वोटिंग कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां आवश्यक निर्देश भी दिया. बता दें कि चुनाव व आवश्यक ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जिले में पोस्टल बैलेट से बीते शुक्रवार से मतदान शुरू किया गया है. सुविधा केंद्रों पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. शुक्रवार को जिन अधिकारी व कर्मियों के संसदीय क्षेत्र में चौथे व पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव होना है, उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया. चौथे चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 10 से 12 मई तक, पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 10 से 13 मई तक, छठे चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 14 से 18 मई और सातवें चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 21 से 25 मई तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –जेल से निकलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की सभा, कहा, मोदी का मिशन : वन नेशन-वन लीडर
What's Your Reaction?