धनबाद : न्यू आकाश किनारी कोलियरी में लोकल सेल शुरू होते ही सुलगने लगी वर्चस्व की आग

लोडिंग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने समझाया Katras : कतरास एरिया में बीसीसीएल की न्यू आकाश किनारी कोलियरी में लोकल सेल शुरू होने के साथ ही वर्चस्व की आग सुलगने लगी है. कोलियरी में शुक्रवार को लोडिंग को लेकर दो पक्षों में तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसे देखते हुए लोडिंग पॉइंट […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  5
धनबाद : न्यू आकाश किनारी कोलियरी में लोकल सेल शुरू होते ही सुलगने लगी वर्चस्व की आग

लोडिंग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने समझाया

Katras : कतरास एरिया में बीसीसीएल की न्यू आकाश किनारी कोलियरी में लोकल सेल शुरू होने के साथ ही वर्चस्व की आग सुलगने लगी है. कोलियरी में शुक्रवार को लोडिंग को लेकर दो पक्षों में तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसे देखते हुए लोडिंग पॉइंट से बगैर कोयला लोड किए ही 11 ट्रक बाहर निकल गए. दोनों पक्ष एक-दूसरे को देख लेने के लिए आमादा हो रहे थे. सूचना मिलने पर कतरास के थानेदार असीत कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया.

एक पक्ष के आनंद यादव ने कहा कि कोलियरी में एक महीने से मैनुअल लोडिंग हो रही है.अचानक पेलोडर से लोडिंग किये जाने पर मजदूरों ने विरोध किया. डीओ होल्डर कंपनी के लिफ्टर रियाज कुरेशी व राजकुमार दास ने कहा कि आरोप गलत है.पेलोडर लोडिंग की बात बुनियाद है. मजदूरों को 400 रुपये प्रति टन की से दर से मजदूरी दी जा रही है. ऐसे में पेलोडर से लोडिंग की बात कहां से आती है.कुछ लोग विवाद पैदा कर रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार ने बताया कि मैनुअल व पेलोडर लोडिंग पर विवाद हुआ था.दोनों पक्षों से वार्ता कर लोडिंग शुरू कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा, उनके चुनावी भाषणों में खोखली बातें होती हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow