धनबाद : जामाडोबा में स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

गुस्साए ग्रामीणों ने 3 घंटे जाम रखी सड़क Jharia : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा में बैंक ऑफ इंडिया के समीप पुटकी-जामाडोबा सड़क पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं,  बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान भागाबांध […]

May 24, 2024 - 05:30
 0  4
धनबाद : जामाडोबा में स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

गुस्साए ग्रामीणों ने 3 घंटे जाम रखी सड़क

Jharia : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा में बैंक ऑफ इंडिया के समीप पुटकी-जामाडोबा सड़क पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं,  बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान भागाबांध के कपूरगढ़ा निवासी मो. अशरफ उर्फ राहुल (25 वर्ष) के रूप में हुई. घायल राहुल साव एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक जीतेंद्र तुरी उर्फ रंजीत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर पुटकी-जामाडोबा मुख्य सड़क को तीन घंटे जाम रखा. मृतक अशरफ तीन भाई व चार बहनों में सबसे छोटा था.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे. वे शव को बीच सड़क पर रखकर तत्काल मुआवजा की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने स्कॉर्पियो के मालिक से वार्ता के बाद उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.

पुलिस से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

बताया गया कि राहुल साव बाइक चला रहा था और अशरफ पीछे बैठा था. दोनों जामाडोबा कि ओर जा रहे थे, तभी जामाडोबा मोड़ पर बने पुलिस पोस्ट पर वाहन चेकिंग देख राहुल ने अचानक बाइक दायीं ओर  मोड़ ली. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पिओ ने बाइक को टक्कर मारते हुए पास के साजन ढाबा की दीवार से टकरा गई. घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. भाई का शव देख बहन रेहाना बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

यह भी पढ़ें :धनबाद : झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय-अन्नपूर्णा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow