हजारीबाग: कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव ने किया शिविरों का निरीक्षण
Hazaribagh: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ सभी माता बहनों को मिले इसको लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव रेणु कुमारी ने सोमवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया. आयोजित विशेष शिविरों में पहुंचकर लाभुकों को योजना के संबंध में जागरूक करते हुए फार्म उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा […] The post हजारीबाग: कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव ने किया शिविरों का निरीक्षण appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ सभी माता बहनों को मिले इसको लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव रेणु कुमारी ने सोमवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया. आयोजित विशेष शिविरों में पहुंचकर लाभुकों को योजना के संबंध में जागरूक करते हुए फार्म उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों एवं माताओं को, जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो, उन्हें झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से जोड़ना है. साथ ही पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के उद्देश्य से प्रति माह एक हजार रुपये सम्मान राशि के रूप में उपलब्ध कराना है.
इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों को देते हुए बताया कि झारखंड सरकार लगातार जनहित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं ताकि अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से मिल सके. इस मौके पर कटकमसांडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सरयू यादव, सूरज कुमार कुशवाहा, डांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इरशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, शाहपुर मुखिया शंभू यादव, ढोठवा मुखिया जयप्रकाश केशरी, मनोज सिंह, भोला दास, पप्पू पासवान, सीताराम, साजिदा खातुन, मंजू कुमारी, बासुदेव यादव सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
The post हजारीबाग: कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव ने किया शिविरों का निरीक्षण appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?