पलामू: वृद्धखैरा में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक

Medininagar: पांडू के वृद्धखैरा में वेणुगोपाल मंदिर प्रांगण में भाजपा नेता व कार्यक्रताओं की बैठक हुई .बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह उंटारी रोड जिला पार्षद अरविंद सिंह ने किया. वही संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया. बैठक में कार्यक्रताओं ने अपने पार्टी के ही स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके परिवारवाद […] The post पलामू: वृद्धखैरा में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक appeared first on lagatar.in.

Aug 13, 2024 - 05:30
 0  2
पलामू: वृद्धखैरा में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक

Medininagar: पांडू के वृद्धखैरा में वेणुगोपाल मंदिर प्रांगण में भाजपा नेता व कार्यक्रताओं की बैठक हुई .बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह उंटारी रोड जिला पार्षद अरविंद सिंह ने किया. वही संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया. बैठक में कार्यक्रताओं ने अपने पार्टी के ही स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके परिवारवाद और वंशवाद नीति का विरोध किया. कार्यक्रताओं का आरोप था कि विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी पार्टी में परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. अपने पुत्र को राजनीत में स्थापित करने के लिए कार्यक्रताओं की उपेक्षा कर रहे हैं. पार्टी कार्यक्रताओं को अपमानित कर रहे हैं. वरीय भाजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि भाजपा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा परिवारवाद और वंशवाद का हमेशा विरोध करती है. इसलिए किसी भी परिस्थिति में प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व विधायक पुत्र को पार्टी का टिकट नहीं देगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा के आदर्श और देश के महान विभूति पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि अगर कोई अच्छी भी पार्टी किसी गलत व्यक्ति को अपना प्रत्यासी बनाती है तो कार्यकर्ता और जनता को उसका विरोध करना चाहिए. वरिष्ठ भाजपा नेता विभाकर नारायण पांडेय ने कहा कि पार्टी के प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को कार्यक्रताओं की भावनाओं से अवगत कराया जायेगा. किसी भी हाल में कार्यक्रतों की भावनाओं को आहत नहीं होने दिया जायेगा. सीएस दुबे ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. हमारी लड़ाई नीति, नियत और न्याय पाने के लिए है. बिजेंद्र पाठक ने कहा कि पार्टी किसी भी समर्पित कार्यक्रता को टिकट दे, उसे जिताने का जिम्मा हम सब का है. रामाशीष यादव ने कहा कि हमारी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. हमारी लड़ाई विचारधारा की है. भाजपा की विचारधारा परिवारवाद और वंशवाद की नहीं है. भाजपा की विचारधारा सबका साथ और सबके विकाश का है. विश्रामपुर विस क्षेत्र में भी पार्टी की इस विचारधारा की जीवित रखना है.

पुष्प रंजन ने कहा कि विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी राजद से भाजपा में आए हैं. भाजपा कार्यक्रताओं ने अपमानित होकर भी इन्हें दो बार विधायक बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बावजूद भी वे भाजपा की विचारधारा को अपना नहीं सके. आज भी राजद की विचारधारा उन पर हावी है. विश्रामपुर जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि कार्यक्रताओं को उपेक्षित करके चंद्रवंशी ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए. पार्टी के हर फोरम पर इसे उठाया जायेगा. बैठक के अंत में सभी नेताओं – कार्यक्रताओं ने वंशवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. बैठक में विनोद तिवारी, मुंशी प्रसाद गुप्ता, रवींद्र नाथ उपाध्याय, सुनील पांडेय, सीताराम आर्य, कृष्ण मुरारी सिंह, विनय चंद्रवंशी, कुश कुमार ओझा, पंकज कुमार लाल, डीएन सिंह, राम विलास सिंह, बैद्यनाथ सिंह, डबलू यादव, प्रेम सागर सिंह, दीपक गुप्ता, सच्चितानंद सिंह, प्रेमानन्द त्रिपाठी, नवीन पांडेय, रामबली राम, प्रभु विश्वकर्मा सहित विश्रामपुर, पांडू, उंटारी व नावा बाजार प्रखंड के पार्टी कार्यक्रता काफी संख्या में मौजूद थे.

The post पलामू: वृद्धखैरा में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow