हजारीबाग: जिनगा की टीम ने जीता बालक समूह का खिताब
Hazaribagh: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से आयोजित खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का सोमवार को कर्जन ग्राउंड में विधिवत समापन हुआ. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कटकमसांडी प्रखंड से खुटरा, बन्हा, दारू प्रखंड से जिनगा एवं सदर प्रखंड या नगर से मटवारी पहुंची थी. पहला सेमीफाइनल मटवारी एफसी बनाम खुटरा के बीच खेला गया, जिसमें […] The post हजारीबाग: जिनगा की टीम ने जीता बालक समूह का खिताब appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से आयोजित खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का सोमवार को कर्जन ग्राउंड में विधिवत समापन हुआ. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कटकमसांडी प्रखंड से खुटरा, बन्हा, दारू प्रखंड से जिनगा एवं सदर प्रखंड या नगर से मटवारी पहुंची थी. पहला सेमीफाइनल मटवारी एफसी बनाम खुटरा के बीच खेला गया, जिसमें मटवारी एफसी की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल में जिंनगा दारू की टीम ने बन्हा को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में जिंनगा दारू की टीम 1-0 से जीत दर्ज कर बालक समूह का खिताब जीता. वहीं बालिका समूह के फाइनल में लिटिल बूट एफसी की टीम ने आवासीय विद्यालय एफसी को 1-0 से हराकर जीत परचम लहराया.
निर्णायक की भूमिका में वकील कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना गुप्ता, शशि शर्मा, विकास कुमार, ललित उरांव, शशि कुमार दास, अनुज भारती, बब्लू कुमार, जीतेंद्र कुमार, बिक्कू कुमार, गौरव कुमार, पवन राम एवं कार्तिक राम का सराहनीय योगदान रहा. बालिका समूह से मैन ऑफ द मैच लिटिल बूट एफसी की दुर्गी सोरेन तथा मैन ऑफ द सीरीज आवासीय विद्यालय एफसी की पूर्निमा कुमार को दिया गया. वहीं बालक समूह में जिनंगा के विकास कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज मटवारी टीम से राजदीप राज को दिया गया. मौके पर कुंवर मनोज सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार साहू, सदर मंडल अध्यक्ष रंधीर पांडेय, भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, प्रोफेसर मनीष कुमार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका साहू, जिला उपाध्यक्ष भानुमति, स्पोर्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार, सचिव कौलेश्वर गोप, सुरजीत सिंह, राम बाबू प्रसाद, पवन गुप्ता, अजय पांडे, अनिल पांडे, रानी शुक्ला, महेंद्र राम बिहारी, दामोदर प्रसाद, मुकेश ठाकुर, विजुल देवी एंव राम बाबू आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
The post हजारीबाग: जिनगा की टीम ने जीता बालक समूह का खिताब appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?