पलामू: ओबीसी एकता अधिकार मंच ने किया जनसंवाद

Medininagar: ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद के नेतृत्व में रांची से चलकर पलामू जिला के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके जरिये पिछड़े वर्ग समाज के लोगों का राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, आरक्षण जैसे विभिन्न जरूरी क्षेत्रों में जनसंख्या के आधार पर भागीदारी […] The post पलामू: ओबीसी एकता अधिकार मंच ने किया जनसंवाद appeared first on lagatar.in.

Aug 13, 2024 - 05:30
 0  2
पलामू: ओबीसी एकता अधिकार मंच ने किया जनसंवाद

Medininagar: ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद के नेतृत्व में रांची से चलकर पलामू जिला के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके जरिये पिछड़े वर्ग समाज के लोगों का राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, आरक्षण जैसे विभिन्न जरूरी क्षेत्रों में जनसंख्या के आधार पर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता प्रदर्शित किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उंटारी रोड, उंटारी बाजार में स्थित मां भगवती मंदिर प्रांगण में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में ओबीसी समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हक के लिए आवाज़ उठाया.
मंच को संबोधित करते हुए ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद यहां पिछड़ा एवं ओबीसी की आबादी 60% से अधिक होने के बावजूद सरकार ओबीसी वर्ग को मात्र 14% आरक्षण दे रही जो उचित नहीं है. झारखंड में रहने वाले पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के द्वारा जातीय जनगणना के आधार पर 52% आरक्षण की मांग के समर्थन में आवाज उठाना बेहद जरूरी है. पूर्ववर्ती सरकारों के साथ साथ वर्तमान सरकार भी सिर्फ और सिर्फ पिछडा वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है. चाहे वह सरकारी संस्था हो या गैर सरकारी संस्था सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग में प्रगतिशील सामाजिक व राजनीतिक लोग हैं, फिर भी उन्हें सत्ताधारी राजनीतिक लोग चुनावी फायदे के लिए वंचित रख रहे हैं. इसी के विरुद्ध ओबीसी समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए पिछड़ा वर्ग एकता एवं अधिकार मंच पूरी तरह से प्रतिबद्ध भी है और सक्षम भीत. मौके पर कुंदन कुमार ठाकुर, कपिल देव, बजरंग प्रसाद, देव कमल गुप्ता, लवकुश गुप्त , रितेश कुमार गुप्ता सहित क्षेत्र व समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्धजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण व खासकर युवा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता

The post पलामू: ओबीसी एकता अधिकार मंच ने किया जनसंवाद appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow