Bahragora: झारखंड निर्माण के लिए अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा याद किए जाऐंगे- डॉ. गोस्वामी

Bahragora (Himangshu karan):  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भाजपा मंडल कार्यालय में आज बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. डॉ. गोस्वामी ने अटल बिहारी वाजपेयी […]

Dec 26, 2024 - 05:30
 0  2
Bahragora: झारखंड निर्माण के लिए अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा याद किए जाऐंगे- डॉ. गोस्वामी

Bahragora (Himangshu karan):  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भाजपा मंडल कार्यालय में आज बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. डॉ. गोस्वामी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

अटल बिहारी वाजपेयी युग पुरुष थे : डॉ. गोस्वामी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गोस्वामी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी युग पुरुष थे. उन्‍होंने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी. वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के छह करोड़ गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा. प्राथमिक विद्यालयों मे मध्याह्न भोजन की शुरुआत वाजपेयी सरकार के समय हुई. झारखंड की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री बनने पर अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य का गठन किया. इस हेतु झारखंड की जनता सदैव वाजपेयी का ऋणी रहेगी.

मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने की. इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिला महामंत्री बाप्तु साव, ज्योत्स्नामोई बेरा, बिना पात्र, अर्चना दास, सनत भगत, मिहिर दलाई, मिंटू नायक, अपूर्व सुंदर दास, खोकन पाल, कबिन्द्रनाथ कुंडू, प्रहल्लाद घोष,  बिमान जाना, ननिगोपाल साव, श्यामसुंदर पाल, राधागोबिंद भोक्ता, गोपाल साव, यादव पात्र आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jadugora:  झामुमो नेता बाघराय मार्डी ने निर्मल महतो को किया याद, दी श्रद्धांजलि

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow