लातेहार: दो सड़क दुर्घटनाओं में पिता पुत्र समेत तीन घायल
Latehar: बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग पर बारियातू थाना क्षेत्र के गोनिया के पास एक 407 वाहन की चपेट में आने से बाइक में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. उनकी पहचान हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के हाथामेंड़ी गांव निवासी नरेश प्रजापति एवं उसके पुत्र सुधीर प्रजापति के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की […] The post लातेहार: दो सड़क दुर्घटनाओं में पिता पुत्र समेत तीन घायल appeared first on lagatar.in.
Latehar: बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग पर बारियातू थाना क्षेत्र के गोनिया के पास एक 407 वाहन की चपेट में आने से बाइक में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. उनकी पहचान हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के हाथामेंड़ी गांव निवासी नरेश प्रजापति एवं उसके पुत्र सुधीर प्रजापति के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां डा संजय सिद्धार्थ ने उनका इलाज किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पिता-पुत्र गडगोमा ग्राम में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे-पीछे आ रही एक कुटी लदी 407 वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दोनों घायल हो गये. घायल नरेश प्रजापति का एक पैर टूट गया है. जबकि उनके पुत्र सुधीर प्रजापति को आंशिक रूप से चोटें आई है.
वहीं दूसरी घटना मइकयाटांड़ पेट्रोल पंप के पास घटी. जानकारी के अनुसार धाधु ग्राम निवासी नागेश्वर उरांव का 16 वर्षीय पुत्र नितिन उरांव मॉडल स्कूल से पढ़ाई कर बाइक से मकईयाटांड़ पेट्रोल पंप जा रहा था. इसी दौरान रोड पार करने के क्रम में अज्ञात बाइक वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर छात्र नितिन उरांव घायल हो गया. झामुमो युवा प्रखंड औरंगजेब खान ने उसे अपने निजी वाहन से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार व एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने बताया कि घायल छात्र का बाया पैर टूट गया है और सिर व अन्य कई हिस्सों मे चोटें आयी है. बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – Breaking : सरकार संग सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, तोड़ा बैरिकेडिंग, सीएम आवास पर पत्थरबाजी
The post लातेहार: दो सड़क दुर्घटनाओं में पिता पुत्र समेत तीन घायल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?