Chandil : कुकड़ू में 15 लाभुकों को मिला बकरा-बकरी
Chandil (Dilip Kumar) : लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चल रही है. इसी लाभकारी योजना के तहत शनिवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में 15 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरा-बकरी को लाभुकों के बीच कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, […]
Chandil (Dilip Kumar) : लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चल रही है. इसी लाभकारी योजना के तहत शनिवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में 15 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरा-बकरी को लाभुकों के बीच कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरेलाल महतो और जिला परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से वितरण किया. लाभुकों को एक यूनिट में चार बकरी और एक बकरा दिया गया है. इसके साथ ही लाभुकों को एक बाल्टी और कड़ाही भी दी गई. इससे बकरा-बकरी को चारा खिलाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही सभी लाभुकों को रख-रखाव की भी जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें :Jamshedpur : स्वर्णरेखा फ्लैट के तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकद समेत गहनों की चोरी
What's Your Reaction?