झारखंड : चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग 25 को, निर्वाची पदाधिकारी ने रांची लोकसभा के लिए मतदानकर्मियों को रवाना किया
Ranchi : लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में 25 मई को झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में रांची लोकसभा में 2377 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जायेंगे. रांची लोकसभा में 21 लाख 97 हजार मतदाता 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमे 11 लाख 12 हजार पुरुष और […]
Ranchi : लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में 25 मई को झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में रांची लोकसभा में 2377 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जायेंगे. रांची लोकसभा में 21 लाख 97 हजार मतदाता 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमे 11 लाख 12 हजार पुरुष और 10 लाख 84 हजार महिला मतदाता है. रांची लोकसभा में 6 विधानसभा ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके आते है. आज शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को रवाना किया गया.
मतदान कर्मियों को लोटा-पानी कर पारंपरिक तरीके से रवाना किया गया
सभी मतदान कर्मियों को लोटा-पानी कर पारंपरिक तरीके से रवाना किया गया. रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने मतदान कर्मियों को रवाना करते हुए कहा कि आप सभी पर बड़ी जिम्मेवारी है. अपने दायित्व का निर्वहन पूरी कर्मठता से करें. पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के बाद राहुल कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच, बूथों पर की गयी तैयारी, मतदाता जागरूकता के लिए किये गये प्रयासों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दिवस पर पेड हॉलीडे इत्यादि के संबंध में जानकारी दी.
रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है.-उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 102 बूथों को वीमेन पोलिंग मैनेज्ड बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. 10 बूथ युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित किये जायेंगे, जबकि 02 बूथ दिव्यांगों द्वारा संचालित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बरियातू स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में अवस्थित 6 बूथों को झारखंड वीमेन हॉकी थीम पर तैयार किया गया है. नामकुम के तेतरी स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल को मॉडर्न पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. साथ ही मतदान की पल-पल की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जायेगी.
निर्वाची पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर 2 घंटे में मतदान प्रतिशत के लिए प्रत्येक बूथ से ससमय समन्वय स्थापित करें और वेब कास्टिंग की सतत निगरानी सुनिश्चित करें.
What's Your Reaction?