रांची: मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को मिलेगा स्वावलंबन, जिला प्रशासन की नई पहल
Ranchi: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन रांची ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे महिलाओं को मिलने वाली सम्मान राशि का सही उपयोग कर […]

Ranchi: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन रांची ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे महिलाओं को मिलने वाली सम्मान राशि का सही उपयोग कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
रविवार को सभी गांवों में होगी बैठक
रांची जिला के सभी गांवों में 30 मार्च (रविवार) को अपराह्न 1:00 बजे से बैठकों का आयोजन किया जाएगा. इसमें सखी मंडल समूह, सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) और ग्राम संगठन मिलकर ठोस कार्ययोजना तैयार करेंगे, ताकि सम्मान राशि का उपयोग महिलाओं के रोजगार एवं आर्थिक मजबूती के लिए हो सके.
मुर्गीपालन और डेयरी से आर्थिक मजबूती
जिला प्रशासन ने महिलाओं को मुर्गीपालन, अंडा उत्पादन और डेयरी व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने जिला पशुपालन पदाधिकारी और गव्य विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि वे इस दिशा में लाभुकों को प्रशिक्षित करें और उन्हें सहायता प्रदान करें. इस योजना से न केवल महिलाओं की आय में वृद्धि होगी, बल्कि किशोरियों के पोषण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील
उपायुक्त ने योजना से जुड़े लाभुकों को साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि लाभुक अपने बैंक डिटेल या अन्य गोपनीय दस्तावेज किसी के साथ साझा न करें और किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें.
इसे भी पढ़ें – इंडियन एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
What's Your Reaction?






