बोकारो : चास शहरी फेज टू जलापूर्ति योजना जनवरी तक पूरा करे एजेंसी- डीसी

Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने चास शहरी फेज वन व फेज टू जलापूर्ति योजना की प्रगति के संबंध में कार्यरत एजेंसी जुडको व अपर नगर आयुक्त संजीव […]

Nov 29, 2024 - 05:30
 0  1
बोकारो : चास शहरी फेज टू जलापूर्ति योजना जनवरी तक पूरा करे एजेंसी- डीसी

Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने चास शहरी फेज वन व फेज टू जलापूर्ति योजना की प्रगति के संबंध में कार्यरत एजेंसी जुडको व अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से जानकारी ली. एजेंसी से कहा कि फेज टू का काम जनवरी 2025 तक पूरा कर लें. ज्ञात हो कि फेज वन में 5545 घरों में जलापूर्ति शुरू है, जबकि फेज टू में करीब 11500 हाउस होल्ड को जलापूर्ति योजना से जोड़ा जोना है, जिसका कार्य प्रगति पर है. इस कार्य को अप्रैल 2021 में पूर्ण होना था, लेकिन कोरोना काल के कारण इसे विस्तार कर दिसंबर 2024 किया गया है. कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी चास नगर निगम को दी गई.

डीसी ने शहरी जलापूर्ति योजना फेज वन के हाउस होल्ड घरों में वाटर मीटर लगाने की प्रगति की जानकारी ली. निगम की ओर से बताया गया कि अब तक करीब 2200 हाउस होल्डरों ने ही वाटर मीटर का कनेक्शन लिया है. इस पर डीसी ने अवैध वाटर कनेक्शन लेने वालों पर कार्रवाई करने व वाटर मीटर लगाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन करने को कहा. साथ ही नगर निगम क्षेत्र की सड़कोंनालियों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए धावा दल गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं, निगम क्षेत्र में सिटी बस सेवा शुरू करने, ड़े वाहनों के प्रवेश को लेकर चिह्नित स्थानों पर टोल टैक्स लगाने, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिह्नि करने, खराब स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरम्मत कराने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिया.बैठक में अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राम प्रवेश कुमार, कार्यपालक अभियंता सड़क विभाग अमित सिंह, सहायक अभियंता धनंजय गिरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जुडको के प्रतिनिधि नारायण किस्कू व वरुण सौरव, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें धनबाद : चिनप के सफाई कर्मियों को मिली पीपी किट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow