धनबाद : चिनप के सफाई कर्मियों को मिली पीपी किट
Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में नमस्ते स्कीम के तहत गुरुवार को मल प्रबंधन प्लांट के सफाई कर्मियों को पीपी किट व क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि मल अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट […]
Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में नमस्ते स्कीम के तहत गुरुवार को मल प्रबंधन प्लांट के सफाई कर्मियों को पीपी किट व क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि मल अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट (एफएसटीपी) के 20 सफाई कर्मियों को सुरक्षित पीपी किट दी गई. वहीं, दुर्गा पूजा, छठ, दिवाली सहित विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन कर्मियों जिसमे दो सुपरवाइजर अमर कुमार दास व अनिल साव तथा बिजली मिस्त्री राजेश बाउरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक अभियंता अंकित परासर, सिटी मिशन मैनेजर अरुण बड़ाईक, लाइट इंस्पेक्टर मो. हफीज शेख सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : DVC के चेयरमैन ने मैथन डैम पर याच क्लब का किया निरीक्षण
What's Your Reaction?